इंदौर में मोहर्रम को लेकर पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। करीब दो हजार का बल सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है। इसके साथ ही हर जोन में 2-2 ड्रोन कैमरों से मोहर्रम के जुलूस में नजर रखी जाएगी। इसके साथ ही पुलिस ने ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया है।
.
यहां से निकलेगा मोहर्रम का जुलूस
मोहर्रम का सरकारी ताजिया 6 जुलाई, रविवार को इमामबाड़ा से दोपहर 2 बजे निकलेगा। जुलूस इमामबाड़ा से सुभाष चौक, राजबाड़ा, यशवंत रोड, मच्छी बाजार, पंढरीनाथ, हरसिद्धी, मोती तबेला, कलेक्ट्रेट चौराहा होते हुए धोबी घाट मैदान जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में समाजजन शामिल होंगे।
करीब दो हजार का बल लगेगा
एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि मोहर्रम को लेकर करीब 2 हजार का बल तैनात रहेगा। जगह-जगह पुलिस बल मौजूद रहेगा। हर जोन में 2-2 ड्रोन कैमरों से नजर रखी जाएगी। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों से भी पुलिस जुलूस पर नजर बनाए रखेगी। पेट्रोलिंग के लिए 35 गाड़ियां अलग से विभिन्न थानों को दी गई है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस ज्यादा सक्रिय रहेगी। यहां लगातार पेट्रोलिंग जारी रहेगी। ट्रैफिक के हिसाब से ही सेक्टर बनाए गए है, ताकि जुलूस अच्छे से निकले और ट्रैफिक भी बाधित ना हो।
सोशल मीडिया पर भी रहेगी नजर
उन्होंने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी नजर रखेगी। किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट पर क्राइम ब्रांच तुरंत एक्शन लेगी। टीम अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर नजर रखेगी। आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर पुलिस कार्रवाई भी करेगी। इसके साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम सिविल ड्रेस में भी असामाजिक तत्वों पर नजर रखेगी।
ट्रैफिक पुलिस ने तैयार किया प्लान
मोहर्रम को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्शन प्लान तैयार किया है। इसमें –
1. भारी वाहनों का डायवर्शन – ट्रक, आयशर भारी वाहन ट्रासपोर्ट नगर से चोईथराम मंडी चौराहा, राजेंद्र नगर ब्रिज होते हुए, नर्मदा नगर चौराहा होकर रिंग रोड़ आ जा सकेंगे।
2. लोक परिवहन वाहन एवं अन्य चार पहिया वाहनों का डायवर्शन – जो लोक परिवहन बस एवं अन्य चार पहिया वाहन भंवरकुआ, टावर से महूनाका की ओर जाना चाहते है। वह टावर चौराहा, पलसीकर से माणिकबाग ब्रिज होते हुए राजीव गांधी चौराहे से राजेंद्र नगर, उत्सव होटल, गौपुर, फूटी कोठी होते हुए महूनाका गंगवाल की ओर जा सकेंगे। इसी प्रकार जो भारी वाहन गंगवाल, महूनाका से ट्रांसपोर्ट नगर तरफ जाना चाहते है वह वाहन गंगवाल से चंदन नगर, फूटी कोठी एवं महूनाका से फूटी कोठी होते हुए उत्सव होटल से राजीव गांधी, ट्रांसपोर्ट नगर जा सकेंगे।
3. प्राइवेट चार पहिया एवं दो पहिया वाहन जो पलसीकर तरफ से महूनाका, अन्नपूर्णा, फूटी कोठी तरफ जाना चाहते है वह पलसीकर से माणिकबाग ब्रिज, चोईथराम सब्जी मंडी होते हुए केसर बाग रेल्वे क्रासिंग से अन्नपूर्णा फूटी कोठी एवं महूनाका की ओर जा सकते है।
4. जब सभी ताजिए कर्बला के अंदर प्रवेश कर जाऐंगे तब यातायात के दबाव को देखते हुये प्राइवेट चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों को जो महुनाका की ओर जाना चाहते है उन्हें हेमू कालोनी, हरसिद्धी, मच्छी बाजार, यशवंत रोड़, राजमोहल्ला होते हुए महूनाका की ओर भेजा जा सकता है।
5. अन्नपूर्णा रोड़ तथा फूटी कोठी तरफ से यशवंत रोड़ तरफ जाने वाले प्राइवेट चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों को महूनाका से गंगवाल चौराहा, बड़ा गणपति चौराहा, सुभाष मार्ग से आवागमन कर सकेंगे।
6. चार पहिया, दो पहिया प्राइवेट वाहन चालक जो भंवरकुआ, टावर की तरफ से महूनाका की ओर जाना चाहते है वो आरटीओ रोड़ होते हुए केसर बाग रेल्वे क्रासिंग से चोईथराम होते हुए भंवरकुआ, टावर आ जा सकेंगे।
7. दोपहर 11 बजे बाद सिटी बसे राजबाड़ा एवं जवाहर मार्ग पर नहीं चल सकेंगी, जो सिटी बसें जवाहर मार्ग से आनी चाहती हैं उन्हें मृगनयनी व सुभाष मार्ग से आवागमन करना होगा।