रायसेन में जुलूस के साथ हुआ मोहर्रम का समापन: अखाड़ों में युवाओं ने दिखाया कौशल, करबला में हुआ ताजिया-बुर्राक का विसर्जन – Raisen News

रायसेन में जुलूस के साथ हुआ मोहर्रम का समापन:  अखाड़ों में युवाओं ने दिखाया कौशल, करबला में हुआ ताजिया-बुर्राक का विसर्जन – Raisen News


इस्लामी कैलेंडर के पहले महीने मोहर्रम का समापन रविवार को मातमी जुलूस के साथ हुआ। हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बड़ी संख्या में इसमें भाग लिया।

.

जुलूस में ताजिया और बुर्राक शामिल किए गए, जिन्हें बारिश से बचाने के लिए पानी से ढककर रखा गया था। युवाओं ने अखाड़ों में पारंपरिक हथियारों और लकड़ी-फर्सों के साथ अपने कौशल का प्रदर्शन किया। जुलूस शहर के विभिन्न हिस्सों से होता हुआ करबला तक पहुंचा, जहां ताजिया और बुर्राक का रात्रि में पारंपरिक ढंग से विसर्जन किया गया।

10 दिन चला मातमी पर्व, पुलिस रही मुस्तैद मोहर्रम का यह पर्व 1 तारीख से 10 तारीख तक चला। इस दौरान मुस्लिम समाज द्वारा ताजिया सज्जा, मजलिस, मातम और अखाड़ों के आयोजन किए गए। जुलूस के दौरान सुरक्षा के लिए मार्ग में जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया था। अधिकारियों की निगरानी में आयोजन शांतिपूर्वक और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ।

देखिए तस्वीरें…



Source link