Last Updated:
वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में अपनी धुआंधार बैटिंग से हक्का बक्का कर दिया है. 14 साल के वैभव ने इंग्लैंड अंडर 19 टीम के खिलाफ चौथे यूथ वनडे में रिकॉर्ड शतक जड़ा. उन्होंने 52 गेंदों पर सेंचुरी जड़कर इतिहास रच दि…और पढ़ें
रवि शास्त्री ने कहा कि वैभव अगर इन मापदंडों पर खरा उतरता है तो उसकी एंट्री टीम इंडिया में हो सकती है .
हाइलाइट्स
- वैभव सूर्यवंशी को रवि शास्त्री ने दिया गुरुमंत्र
- वैभव इंग्लैंड में लगातार बड़ी पारी खेल रहे हैं
- शास्त्री बोले- सूर्यवंशी जल्द आ सकते हैं सीनियर टीम में
वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के धुआंधार शतक के दम पर भारत ने चौथे वनडे में 9 विकेट पर 363 रन बनाए. उनकी पारी में 13 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के शामिल थे. वैभव ने इस दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाज का रिकॉर्ड ध्वस्त किया. यूथ वनडे में सबसे तेज शतक जड़ने का पिछला रिकॉर्ड पाकिस्तान के कामरान गुलाम के नाम था. जिन्होंने साल 2013 में 53 गेंदों पर सेंचुरी जड़ी थी. सूर्यवंशी ने अब इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. वैभव पांचवें और आखिरी वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़ना चाहते हैं. उन्होंने वीडियो जारी कर इसका ऐलान कर दिया है .
वैभव सूर्यवंशी यूथ वनडे में मारना चाहते हैं डबल सेंचुरीकॉमेंट्री में शास्त्री ने सूर्यवंशी की प्रशंसा की
भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट मैच में कॉमेंट्री के दौरान जब माइक एथर्टन ने रवि शास्त्री से वैभव सूर्यवंशी के बारे में सवाल किया तब, शास्त्री ने कहा,’ वैभव सूर्यवंशी जल्द भारत की सीनियर क्रिकेट टीम में नजर आ सकते हैं. वो फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलेंगे.आईपीएल भी यही करता है. आईपीएल भी आपको मंच देता है. आपको पूरा देश देखता है. अगले कुछ वर्षों में टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए वैभव को प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कुछ शतक जड़ने की जरूरत है. जिसके बाद वो भारतीय नेशनल टीम का हिस्सा भी बन जाएंगे.’
बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी 14 साल और 100 दिन की उम्र में यूथ वनडे में शतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शांतो (14 साल, 241 दिन) के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. बाएं हाथ के इस युवा खिलाड़ी ने इस साल की शुरुआत में आईपीएल के दौरान सुर्खियां बटोरी थीं, जब उन्होंने लीग के इतिहास का सबसे तेज शतक बनाया था.राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए वैभव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक ठोका था.
‘वह पहले ही सबकी आंखों में आ चुका है’
बकौल शास्त्री, ‘ वह पहले ही सबकी आंखों में आ चुका है. वह 14 साल की उम्र में अंडर 19 टीम में खेल रहा है. और अब वो इंग्लैंड के दौरे पर है. इस दौरे से वह और निखरकर लौटेगा.’ यह पहली बार नहीं है जब सूर्यवंशी ने रिकॉर्ड तोड़े हैं. इससे पहले उन्होंने पिछले साल चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के खिलाफ यूथ टेस्ट में दूसरा सबसे तेज शतक बनाया था.तब उन्होंने 58 गेंदों पर सेंचुरी जड़ी थी. जो कि इंग्लैंड के मोईन अली के 2005 में 56 गेंदों में बनाए गए शतक से बस थोड़ा पीछे है.
वैभव सूर्यवंशी ने अपने पहले इंग्लैंड दौरे पर शतक जड़कर इतिहास रच दिया.
इंग्लैंड दौरे पर इंडिया अंडर 19 टीम 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है. भारत को इंग्लैंड में सीरीज जिताने में वैभव सूर्यवंशी का अहम रोल रहा है जिसमें उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक जड़े हैं. इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद वैभव को सीनियर टीम में शामिल करने की मांग उठने लगी है.
इंडिया अंडर 19 बनाम इंग्लैंड अंडर 19 के बीच 5वां वनडे सोमवार को
इंडिया अंडर 19 टीम पांचवें और आखिरी वनडे में सोमवार (7 जुलाई) को इंग्लैंड अंडर 19 के खिलाफ खेलेगी. यह मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. अंतिम मैच भी वॉर्सेस्टर में ही खेला जाएगा जहां भारत ने पिछला मैच खेला था.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें