शिवपुरी में पति-ननद ने महिला को लात-घूंसों से पीटा, FIR: जान से मारने की धमकी दी; भांजे की शादी में मायके आई थी पीड़िता – Shivpuri News

शिवपुरी में पति-ननद ने महिला को लात-घूंसों से पीटा, FIR:  जान से मारने की धमकी दी; भांजे की शादी में मायके आई थी पीड़िता – Shivpuri News



मारपीट से महिला की गर्दन, पेट, नाक, सिर और दोनों हाथों में गंभीर चोट आई और वो बेहोश हो गई।

शिवपुरी के बैराड़ कस्बे में शनिवार को शादी समारोह के दौरान एक महिला को उसके पति और ननद ने बेरहमी से पीट दिया। घटना के बाद परिजन घायल माया को अस्पताल लेकर पहुंचे। हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल शिवपुरी रेफर कर दिया गया। पुलिस

.

घटना ताज मैरिज हाउस बैराड़ की है। अमरपुर निवासी माया जाटव(22) अपने भांजे की शादी में शामिल होने मायके आई थी। जानकारी के अनुसार सुबह करीब साढ़े 7 बजे शादी के दौरान माया की ननद रचना ने अपने भाई बलबीर जाटव से कहा कि उसकी पत्नी (माया) उसकी बात नहीं मानती और बदतमीजी करती है।

पति ने गर्दन पकड़कर जमीन पर पटका इसी बात पर बलबीर गुस्से में आ गया और माया को मां-बहन की गालियां देने लगा। इसके बाद उसने माया की गर्दन पकड़कर उसे जमीन पर पटक दिया। फिर बलबीर और रचना ने मिलकर लात-घूंसों और थप्पड़ों से जमकर मारपीट की। मारपीट से महिला की गर्दन, पेट, नाक, सिर और दोनों हाथों में गंभीर चोट आई और वो बेहोश हो गई।

आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी मौके पर मौजूद माया का भाई अंकेश जाटव और मौसी सुशीला ने बीच-बचाव कर किसी तरह जान बचाई। आरोपियों ने जाते-जाते धमकी भी दी कि “अगर दोबारा बदतमीजी की तो जान से खत्म कर देंगे।”

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि आरोपी फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं।



Source link