‘शुभमन में विराट की झलक…’ पूर्व बल्लेबाज का बड़ा बयान, कोहली से कर दी गिल की तुलना

‘शुभमन में विराट की झलक…’ पूर्व बल्लेबाज का बड़ा बयान, कोहली से कर दी गिल की तुलना


Last Updated:

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट ने कहा कि उन्हें भारत के वर्तमान कप्तान शुभमन गिल की दोहरी शतकीय पारी और एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में शतक देखने का सौभाग्य मिला, जिसमें उन्हें विराट कोहली की झलक दिखा…और पढ़ें

पूर्व क्रिकेटर ने विराट से की गिल की तुलना.

नई दिल्ली. इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट ने कहा कि उन्हें भारत के वर्तमान कप्तान शुभमन गिल की दोहरी शतकीय पारी और एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में शतक देखने का सौभाग्य मिला, जिसमें उन्हें विराट कोहली की झलक दिखाई दी. गिल ने भारतीय दोनों पारियों में 269 और 161 रन बनाए और अब एक टेस्ट में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत रन बनाने वाले खिलाड़ियों में दूसरे स्थान पर हैं, जो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ग्राहम गूच के बाद आते हैं.

ट्रॉट ने जियोहॉटस्टार से कहा, “उन्होंने दिखाया कि वह कितने संपूर्ण बल्लेबाज हैं. यह मुझे पिछले भारतीय नंबर चार (विराट कोहली) की याद दिलाता है. लगभग उनकी पूरी कार्बन कॉपी. मुझे नहीं लगता कि वह इस दौरे के पहले दो टेस्ट में इससे बेहतर शुरुआत का सपना देख सकते थे. निश्चित रूप से, वह हेडिंग्ले में जीतना पसंद करते, लेकिन अब उन्होंने यहां कल के लिए एक शानदार जीत की उम्मीद जगाई है.”

ट्रॉट ने आगे कहा, “मुझे सच में यहां होने और उस पारी को देखने का सौभाग्य मिला. मुझे नहीं लगता कि उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों को एक भी मौका दिया हो. जिस तरह से उन्होंने गियर बदले. कुछ मजेदार शॉट्स भी लगाए जो कि देखने लायक था.” ट्रॉट वर्तमान में अफगानिस्तान की कोचिंग कर रहे हैं और उन्होंने टीम को 2024 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल तक पहुंचाया.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शुभमन गिल दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने 63 पारियों में 8 शतक जड़े हैं जबकि रोहित शर्मा 69 पारियों में 9 शतक जड़कर पहले नंबर पर हैं. गिल के नाम 8 वनडे शतक और 8 टेस्ट शतक दर्ज हैं जबकि टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम एक सेंचुरी है.

Contact: satyam.sengar@nw18.com

homecricket

शुभमन में विराट की झलक.. पूर्व बल्लेबाज का बड़ा बयान, कोहली से की गिल की तुलना



Source link