Last Updated:
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट ने कहा कि उन्हें भारत के वर्तमान कप्तान शुभमन गिल की दोहरी शतकीय पारी और एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में शतक देखने का सौभाग्य मिला, जिसमें उन्हें विराट कोहली की झलक दिखा…और पढ़ें
पूर्व क्रिकेटर ने विराट से की गिल की तुलना.
ट्रॉट ने जियोहॉटस्टार से कहा, “उन्होंने दिखाया कि वह कितने संपूर्ण बल्लेबाज हैं. यह मुझे पिछले भारतीय नंबर चार (विराट कोहली) की याद दिलाता है. लगभग उनकी पूरी कार्बन कॉपी. मुझे नहीं लगता कि वह इस दौरे के पहले दो टेस्ट में इससे बेहतर शुरुआत का सपना देख सकते थे. निश्चित रूप से, वह हेडिंग्ले में जीतना पसंद करते, लेकिन अब उन्होंने यहां कल के लिए एक शानदार जीत की उम्मीद जगाई है.”
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शुभमन गिल दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने 63 पारियों में 8 शतक जड़े हैं जबकि रोहित शर्मा 69 पारियों में 9 शतक जड़कर पहले नंबर पर हैं. गिल के नाम 8 वनडे शतक और 8 टेस्ट शतक दर्ज हैं जबकि टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम एक सेंचुरी है.
Contact: satyam.sengar@nw18.com