सिर्फ 30 दिन… फिर गायब! हेल्थ का राजा है यह जगली फल, स्वाद में छुहारे जैसा मीठा; खाते ही कहेंगे ‘वाह’

सिर्फ 30 दिन… फिर गायब! हेल्थ का राजा है यह जगली फल, स्वाद में छुहारे जैसा मीठा; खाते ही कहेंगे ‘वाह’


Last Updated:

Khajuri fruit benefits: छतरपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में पाए जाने वाला खजुरी फल एक पारंपरिक जंगली फल है, जो बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को पसंद आता है. यह फल बरसात में ही पकता है और शरीर के लिए लाभकारी माना जाता…और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • छतरपुर का ये जंगली फल
  • बरसात में मिलता है सेहत का खजाना
  • बरसात में मिलने वाला ये फल
Khajuri Fal. छतरपुर का जंगली फल, जो बरसात के मौसम में ही खाने को मिलता है. इस फल को क्षेत्रीय भाषा में खजरी या खजूरी कहा जाता है.  इसका स्वाद छुहारा जैसा मीठा होता है. यह बरसात के 30 दिन ही खाने को मिलता है.

नौगांव जनपद के अंतर्गत आने वाले नया गांव के निवासी बुजुर्ग रामदयाल प्रजापति बताते हैं कि छतरपुर में मिलने वाला यह एक जंगली फल होता है. इसे जिले में खजरी या खजूरी फल के नाम से जाना जाता है.

फरवरी मार्च में फल आने शुरू होते हैं
राजाराम बताते हैं कि फरवरी-मार्च के महीने में इसके पेड़ में फल आने शुरू हो जाते हैं और गर्मी भर इसमें फल लगे रहते हैं. बरसात जैसी ही शुरू होती है यह फल पकना शुरू हो जाते हैं.

फल की तासीर गर्म होती है
राजाराम बताते हैं कि गर्मी भर यह फल पेड़ों में लगे होते हैं और लगभग 4 महीने तक गर्मी सहते हैं. इसलिए इस जंगली फल की तासीर गर्म होती है. लेकिन बरसात सीजन में तापमान कम हो जाता है तो ये फल शरीर के लिए फायदेमंद होता है.

खाने को 30 दिन मिलता है
राजाराम बताते हैं कि यह जंगली फल सिर्फ 30 दिनों तक ही बाजार में देखने को मिलता है. हालांकि इसके पेड़ हार-जंगलों में लगे होते हैं इसलिए बाजारों में भी कम ही दिखाई देता है.

खाने में होता है खजूर जैसा मीठा 
राजाराम बताते हैं कि जैसे हमारे यहां छुहारा(खजूर) खाया जाता है वैसे ही इस खजूरी को भी यहां खाया जाता है. इसका स्वाद भी छुहारे के जैसा मीठा होता है. बच्चे से लेकर युवा और बुजुर्ग इस फल को खाना पसंद करते हैं.

बरसात मौसम में पकते हैं फल
राजाराम बताते हैं कि जैसे जामुन के पेड़ में फल गर्मी भर लगी रहते हैं और बरसात आने पर पकना शुरू होते हैं ऐसे ही यह जंगली फल भी बरसात के मौसम में पकते हैं.

Anuj Singh

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked …और पढ़ें

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked … और पढ़ें

homelifestyle

सिर्फ 30 दिन… फिर गायब! हेल्थ का राजा है यह जगली फल, स्वाद में ‘वाह’

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.



Source link