हरदा में रविवार को भारतीय जनता पार्टी ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 124वीं जयंती मनाई। यह कार्यक्रम एलआईजी कॉलोनी स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्यान में आयोजित हुआ। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
.
जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा ने कहा, “जनसंघ से लेकर भाजपा तक, पार्टी लगातार देश की एकता और अखंडता के लिए कार्य कर रही है।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने 5 अगस्त 2019 को धारा 370 और 35A हटाकर डॉ मुखर्जी के सपने को साकार किया।
कश्मीर के मुद्दे पर दिया बलिदान जिला महामंत्री देवीसिंह सांखला ने कहा, “डॉ मुखर्जी एक देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान के घोर विरोधी थे। उन्होंने कश्मीर के मुद्दे पर संघर्ष करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया।”
जनसंघ की स्थापना और पहली चुनावी जीत की जानकारी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के संयोजक मनसुख लोहान ने बताया कि 21 अक्टूबर 1951 को दिल्ली में भारतीय जनसंघ की स्थापना हुई थी। 1952 के आम चुनाव में जनसंघ ने तीन सीटें जीतीं, जिनमें से एक सीट डॉ मुखर्जी ने जीती थी।
पदाधिकारी और कार्यकर्ता रहे उपस्थित कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री पुरुषोत्तम झिंझोरे ने किया और आभार मंडल महामंत्री सौरभ तिवारी ने जताया। कार्यक्रम में मंडल के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।