58 साल का सूखा खत्म… एजबेस्टन में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, सीरीज बराबर

58 साल का सूखा खत्म… एजबेस्टन में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, सीरीज बराबर


Last Updated:

IND vs ENG: भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 336 रन से हरा दिया. 58 साल के इतिहास में टीम इंडिया की एजबेस्टन में यह पहली जीत है. भारत ने इस जीत के साथ 5 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. भारत ने…और पढ़ें

भारत ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को हराया.

हाइलाइट्स

  • भारत ने दूसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज बराबर की
  • सिराज के बाद आकाश दीप ने खोला पंजा
  • तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लंदन में खेला जाएगा
नई दिल्ली. टीम इंडिया ने एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को हराकर इतिहास रच दिया है. 58 साल के इतिहास में भारत की एजबेस्टन में यह पहली टेस्ट जीत है. शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के अंतिम दिन इंग्लैंड को 336 रन से हरा दिया. इसके साथ भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. भारत की इस जीत में बैटिंग में जहां गिल, जडेजा, जायसवाल, पंत और केएल राहुल ने कमाल किया वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने धमाल मचाया. आकाश दीप ने कुल 10 विकेट चटकाए जिसमें दूसरी पारी के 6 विकेट और पहली पारी के 4 विकेट शामिल है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से लंदन में खेला जाएगा.

भारत ने इंग्लैंड के सामने 608 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा था. मेजबान टीम 271 रन पर ढेर हो गई. इंग्लैंड की ओर से विकेटकीपर जेमी स्मिथ ने सबसे ज्यादा 88 रन की पारी खेली जबकि भारत के लिए तेज गेंदबाज आकाश दीप ने स्मिथ को आउट कर यहां पंजा खोला. भारत ने इससे पहले यहां 8 टेस्ट मैच खेले थे जहां उसे 7 में हार मिली थी जबकि एक टेस्ट ड्रॉ रहा था. इस वेन्यू पर भारत की टेस्ट में यह पहली जीत है. भारत यहां 1967 में पहला टेस्ट खेला था. इससे पहले उसे एजबेस्टन में जीत नसीब नहीं हुई हुई थी.

भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी 6 विकेट पर 427 पर घोषित की. इंग्लैंड ने पहली पारी में 407 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में 271 रन पर वो ढेर हो गई.

बारिश की वजह से 1 घंटे 40 मिनट की देरी से शुरू हुआ 5वें दिन का खेल
इससे पहले भारत ने अंतिम दिन लंच तक इंग्लैंड के 153 रन पर 6 विकेट झटक लिए थे. स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने लंच से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (33 रन) को एलबीडब्ल्यू आउट किया जो दिन में आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज रहे. आकाशदीप ने शनिवार को अंतिम में दो विकेट झटके थे और सुबह के सत्र में ओली पोप (24) और हैरी ब्रुक (23) को जल्दी आउट किया. तेज बारिश के कारण मैच एक घंटे 40 मिनट देरी से शुरू हुआ. इससे भारत को इंग्लैंड को आउट करने के लिए 80 ओवर मिले.

इंग्लैंड के सामने 608 रन का लक्ष्य था
इंग्लैंड ने 608 रन के असंभव लक्ष्य का पीछा करते हुए दिन की शुरुआत 3 विकेट पर 72 रन से की. प्रसिद्ध कृष्णा ने आकाश दीप के साथ गेंदबाजी की शुरुआत की. आकाश दीप पहले सत्र के सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे. मैच में पहली बार ऐसा लगा कि विकेट थोड़ा खराब हो गया है और आकाश दीप को सीम मूवमेंट मिल रहा है. मोहम्मद सिराज ने आकाश दीप के साथ शुरुआत नहीं की जो थोड़ा हैरानी भरा था. आकाश दीप को शुरुआती घंटे में सफलता दिलाने के लिए सात गेंद लगी और उन्होंने ओली पोप (24 रन) को बोल्ड कर दिया. फिर इस गेंदबाज ने अगले ओवर में खतरनाक हैरी ब्रुक (23 रन) को एलबीडब्ल्यू आउट किया.

आकाश दीप ने लॉर्ड्स टेस्ट में जगह पक्की की
यह माना जा सकता है कि मध्यम गति के गेंदबाज आकाश दीप ने एजबेस्टन में नई गेंद से शानदार प्रदर्शन कर लॉर्ड्स टेस्ट के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है. दूसरे छोर से कृष्णा ने प्रभावी ढंग से गेंदबाजी की. पहले घंटे के बाद रविंद्र जडेजा को लाया गया और उन्होंने तुरंत ही गेंद को टर्न करवाया जिससे स्टोक्स और जेमी स्मिथ को परेशानी हुई. हेडिंग्ले के विपरीत जडेजा ने अपनी गेंदों की गति को कम करने की कोशिश की. हालांकि इंग्लैंड के कप्तान कुछ जरूरी रन बनाने में सफल रहे. उन्होंने सिराज की गेंद पर चार बाउंड्री लगाईं.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

58 साल का सूखा खत्म… एजबेस्टन में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, सीरीज बराबर



Source link