IND vs ENG: ‘जितनी भी बातें की थी…’ जीत के बाद क्या बोले शुभमन गिल? किसके मुंह पर मारा तमाचा

IND vs ENG: ‘जितनी भी बातें की थी…’ जीत के बाद क्या बोले शुभमन गिल? किसके मुंह पर मारा तमाचा


Last Updated:

शुभमन गिल ने जीत के बाद आकाशदीप की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि आकाश गेंद को हर तरफ घुमा रहे थे. गिल ने मैच के बाद यह भी कहा कि जसप्रीत बुमराह लॉर्ड्स टेस्ट में वापसी करेंगे.

शुभमन गिल जीत के बाद क्या बोले?

नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 336 रन से शानदार जीत दर्ज की. शुभमन गिल की कप्तानी में बर्मिंघम में टीम इंडिया की बड़ी जीत थी. शुभमन गिल ने जीत के बाद आकाशदीप की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि आकाश गेंद को हर तरफ घुमा रहे थे. गिल ने मैच के बाद यह भी कहा कि जसप्रीत बुमराह लॉर्ड्स टेस्ट में वापसी करेंगे.

शुभमन गिल ने जीत के बाद कहा, “पहले गेम के बाद हमने जितनी भी बातें कीं, वे सभी सही थीं. हमारी गेंदबाजी और फील्डिंग देखने लायक थी. हमें पता था कि अगर हम इस तरह के विकेट पर 400-500 रन बना लेते हैं, तो हम खेल में बने रहेंगे. हर बार हम इतने सारे कैच नहीं छोड़ेंगे.” ऐसा कहकर गिल ने पहले मैच के बाद उन्हें ट्रोल करने वालों के मुंह पर तमाचा मारा है. गिल ने आगे कहा. “आकाशदीप ने बहुत दिल से गेंदबाजी की. जिस एरिया और लेंथ पर उन्होंने हिट किया, वह गेंद को दोनों तरफ घुमा रहा था.”

गिल ने आगे कहा, “इस तरह के विकेट पर ऐसा करना मुश्किल है. मैं कहूंगा कि मैं अपने खेल के साथ सहज महसूस कर रहा हूं. अगर हम मेरे योगदान से सीरीज जीतते हैं, तो मुझे खुशी होगी. मैंने पहले भी कहा है कि मैं एक बल्लेबाज के रूप में खेलना चाहता हूं, एक बल्लेबाज के रूप में सोचना चाहता हूं. निश्चित रूप से (बुमराह लॉर्ड्स में वापस आएंगे. इसके लिए बहुत उत्साहित हूं. यह दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित स्टेडियम है. आप बचपन से इसका सपना देखते हैं.”

शुभमन गिल ने रविवार (6 जुलाई) को इतिहास रच दिया जब उन्होंने विदेश में टेस्ट मैच जीतने वाले सबसे युवा भारतीय कप्तान बनने का रिकॉर्ड बनाया. 25 साल और 301 दिन की उम्र में गिल की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को बर्मिंघम के एजबेस्टन में 336 रनों से हराया. गिल ने सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ा. गावस्कर 26 साल और 202 दिन के थे जब उन्होंने 1976 में ऑकलैंड के ईडन पार्क में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के कप्तान के रूप में अपना पहला टेस्ट जीता था.

Contact: satyam.sengar@nw18.com

homecricket

IND vs ENG: ‘जितनी भी बातें की थी…’ जीत के बाद क्या बोले शुभमन गिल?



Source link