Jabalpur News: भेड़ाघाट का विश्वप्रसिद्ध धुआंधार जल प्रपात गायब! चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी, एक झलक देखने टूरिस्ट हो रहे बेताब…

Jabalpur News: भेड़ाघाट का विश्वप्रसिद्ध धुआंधार जल प्रपात गायब! चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी, एक झलक देखने टूरिस्ट हो रहे बेताब…


Last Updated:

Jabalpur News: विश्व प्रसिद्ध धुआंधार बारिश में गायब हो गया है जिसकी झलक देखने टूरिस्ट बेताब हो रहे हैं. लोग बड़ी संख्या में बारिश के बीच धुआंधार का नजारा लेने जा रहे हैं पर धुआंधार नजर ही नहीं आ रहा है.

जबलपुर. विश्वप्रसिद्ध भेड़ाघाट (धुआंधार) नाम आपने सुना ही होगा… वही धुआंधार जहां संगमरमर वादियों के बीच नर्मदा की धारा 50 फीट ऊपर से गिरती है और नर्मदा जल सफेद धुएं के समान उड़ने लगता है. जी हां, वहीं भेड़ाघाट जहां मोहनजोदड़ो, अशोका से लेकर डंकी मूवी शूट की जा चुकी है. लेकिन अब वहीं विश्व प्रसिद्ध धुआंधार बारिश में गायब हो गया है जिसकी झलक देखने टूरिस्ट बेताब हो रहे हैं. लोग बड़ी संख्या में बारिश के बीच धुआंधार का नजारा लेने जा रहे हैं पर धुआंधार नजर ही नहीं आ रहा है.

दरअसल, मध्यप्रदेश के जबलपुर में बीते दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते नर्मदा नदी उफान पर आ गई. जिले में हो रही मूसलाधार बारिश के बाद विश्व प्रसिद्ध भेड़ाघाट का विहंगम दृश्य विकराल नदी का रूप ले लिया है. हैरानी की बात यह है वाटरफॉल गायब हो जाने के बाद भी बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहुंच रहे हैं. भेड़ाघाट पर चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है.

प्रशासन हुआ अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई 
जबलपुर जिले में हो रही मूसलाधार बारिश के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. इतना ही नहीं सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है. जबलपुर के भेड़ाघाट, गौरीघाट सहित तमाम घाटों में होमगार्ड की टीम को तैनात कर दिया गया है. सुरक्षा जवान टूरिस्ट को घाट के नजदीक जाने से भी रोक रहे हैं. बावजूद इसके टूरिस्ट भेड़ाघाट के इस दृश्य को देखने के लिए बेताब हैं.

स्वर्ग की तरह दिखता था नजारा, अब पानी-पानी 
यह वही भेड़ाघाट का धुआंधार है. जहां स्वर्ग की तरह नजारा दिखाई देता था. जब टूरिस्ट भेड़ाघाट की धुआंधार के नजदीक पहुंचते थे. तब पानी की बूंदे शरीर में पड़ती थी. जिनके एहसास से टूरिस्ट झूम उठते थे, लेकिन अब धुंआधार तेज बहाव के साथ पानी-पानी हो गया है जो खतरे से कम नहीं हैं.

15 अक्टूबर तक नौका विहार और रोप-वे बंद
भारी बारिश के बीच 15 अक्टूबर तक नौका विहार और रोप-वे को बंद कर दिया गया है. होमगार्ड की टीम और स्थानीय गोताखोर की भी तैनाती की गई हैं. साथ ही साइन बोर्ड भी जगह-जगह लगाए गए हैं. जहां टूरिस्ट अपने लापरवाही से हादसे का शिकार न हो और तेज बहाव के नजदीक न जा सके. आपको बता दे, विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट को देखने के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट भेड़ाघाट पहुंचते हैं. जहां प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर और विदेशी सैलानी भी भेड़ाघाट की संगमरमर वादियों का दीदार करने आते हैं.

homemadhya-pradesh

विश्वप्रसिद्ध धुआंधार पहुआ गायब! एक झलक देखने टूरिस्ट हो रहे बेताब…



Source link