Jabalpur Weather: मध्यप्रदेश में जल प्रलय की आहट! खतरे के निशान से ऊपर नर्मदा, बरगी बांध के खुलेंगे गेट, ALERT जारी

Jabalpur Weather: मध्यप्रदेश में जल प्रलय की आहट! खतरे के निशान से ऊपर नर्मदा, बरगी बांध के खुलेंगे गेट, ALERT जारी


Last Updated:

Bargi Dam Update: मध्य प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो चुका है. जिसका असर जबलपुर में भी दिखाई दे रहा है. जबलपुर में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते बरगी डैम के गेट खोले जाने का फैसला लिया गया है. प्रशासन ने इस संभावित स्थिति को ध्यान में रखते हुए अलर्ट जारी किया है.

मध्यप्रदेश सहित जबलपुर में बारिश का तांडव देखने को मिल रहा है. स्ट्रांग सिस्टम की वजह से मध्यप्रदेश में बाढ़ के हालात बन गए हैं. जिसका असर पूर्वी हिस्से के जिलों में दिखाई दे रहा है.

b

जबलपुर में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटे में करीब साढ़े इंच बारिश हो चुकी है. वहीं इस सीजन मानसून की बारिश का आंकड़ा 14 इंच के पार पहुंच गया है.

c

शहर में हो रही वर्षा के कारण तापमान में भी बदलाव आया हैं. जिले का अधिकतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. लिहाजा जिले में बारिश के साथ ही मौसम में ठंडक घुल गई है.

d

जबलपुर जिले में दक्षिण-पश्चिमी हवा चार से 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं. लगातार हो रही बारिश के कारण नर्मदा नदी खतरे से ऊपर बह रही हैं. नदी नाले उफान पर हैं, गौरीघाट सहित अन्य घाट डूब चुके हैं.

e

लगातार हो रही बारिश के कारण आज बरगी बांध के गेट दोपहर 12 बजे खोले जाएंगे. जिससे लगभग 1 लाख 76 हजार 575 क्यूसेक पानी को छोड़ा जाएगा. जिससे नर्मदा नदी का जलस्तर एक बार फिर 4 से 5 फीट तक बढ़ जाएगा.

f

प्रशासन ने अलर्ट जारी कर बांध के निचले क्षेत्र के रहवासियों से नर्मदा नदी के तट और घाटों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील भी की है. दुकानें खाली करने कहां हैं. मौसम विभाग की माने तो अगले 3 दिनों तक जबलपुर में भारी बारिश के आसार हैं.

g

लगातार हो रही बारिश के कारण एक तरफ विश्वप्रसिद्ध भेड़ाघाट डूब चुका हैं. वहीं दूसरे तरफ शहर के बगदरी, निदान और भदभदा सहित कई वॉटरफॉल का अद्भुत नजारा शुरुआती बारिश में ही देखने को मिल रहा है.

homemadhya-pradesh

जबलपुर में बारिश का तांडव! खतरे के निशान से ऊपर बह रही नर्मदा, बाढ़ जैसे हालात



Source link