JEE में हासिल की 1288 रैंक
जेईई एडवांस्ड 2023 में 1288 रैंक हासिल करने वाले मणिदीप राम गुंजे ने कक्षा 10वीं तक DAV पब्लिक स्कूल, सफिलगुडा (हैदराबाद) से पढ़ाई की, जहां एक मजबूत शैक्षणिक नींव बनी और विभिन्न सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिला. कक्षा 9वीं से ही उन्होंने प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी की दिशा में कदम बढ़ाया और JEE की कोचिंग शुरू की. स्कूल और कोचिंग के बीच संतुलन बनाना आसान नहीं था, लेकिन कोचिंग ने उन्हें टाइम मैनेजमेंट, अनुशासन और आत्मनियंत्रण सिखाया.
बायोलॉजी में रूचि लेकिन अपनाया इंजीनियरिंग
स्कूल से लेकर JEE की तैयारी तक
मणिदीप राम गुंजे के पिता एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. वह मणिदीप को हमेशा तार्किक सोच और टेक्नोलॉजी में रुचि को प्रोत्साहित करते रहे हैं. दूसरी ओर उनकी मां एक गृहिणी हैं, जो उनके भावनात्मक संतुलन की रीढ़ रही हैं. उनका लगातार समर्थन, प्रेरणा और समझ ने मणिदीप की JEE की यात्रा को आसान बना दिया. हालांकि उन्होंने NTSE (दोनों चरण), NSEJS और अन्य ओलंपियाड में सफलता प्राप्त की थी, लेकिन असली संघर्ष 11वीं और 12वीं में शुरू हुआ.
JEE क्रैक करने के लिए इन चीजों को छोड़ा
यहां से कर रहे हैं बीटेक
JEE मेन 2023 और एडवांस्ड दोनों में मणिदीप ने शानदार परफॉर्म किया है. इसके बाद उन्हें IIT गुवाहाटी में कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग ब्रांच में दाखिला मिल गया है. लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार वर्तमान में वह तीसरे वर्ष में हैं.