Last Updated:
Madhya pradesh weather update today live: मध्यप्रदेश में तीन दिन से सक्रिय मानसून ने भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं. जबलपुर, शहडोल, रीवा, सागर संभाग के जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है…और पढ़ें
MP Weather Live Updates 6 July ka mausam Rain Thunderstorm Monsoon Weather Bhopal IMD Forcast
हाइलाइट्स
- रेनकोट में फ्लैग मार्च, छातों के बीच सुरक्षा!
- 3 दिन की बारिश ने बाढ़ जैसे हालात पैदा किए
- , गाँवों में पानी-पानी
21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के 21 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जबलपुर, सागर, शहडोल और रीवा संभाग में अगले 24 घंटे में 8 इंच तक बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे बाढ़ का खतरा और अधिक बढ़ गया है। शहडोल, नरसिंहपुर और शिवपुरी में बीते 24 घंटों में भारी बारिश के चलते कई इलाके पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं.
जबलपुर, सागर, दमोह, सिवनी, मंडला, डिंडोरी और बालाघाट जिलों में अति भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर समेत कई अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी है। भोपाल में सुबह से ही रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे तापमान में गिरावट आई है और मौसम सुहावना बना हुआ है, लेकिन निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है.
इस बीच धार जिले में मोहर्रम के चलते प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया। भारी बारिश के बावजूद पुलिस बल और अधिकारी रेनकोट पहनकर व छाते लगाकर सड़कों पर फ्लैग मार्च करते नजर आए। यह फ्लैग मार्च शांति व्यवस्था बनाए रखने और लोगों में भरोसा पैदा करने के लिए निकाला गया.
प्रशासन की चेतावनी और सलाह
प्रशासन ने बाढ़ संभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। नदियों, नालों के किनारे न जाएं, बच्चों को अकेला न छोड़ें और मौसम की अपडेट पर नजर रखें। SDRF और आपदा प्रबंधन टीमें अलर्ट मोड पर हैं.प्रदेशभर में सक्रिय मानसून ने जहां किसानों के चेहरे खिला दिए हैं, वहीं बाढ़ और जलभराव से आम जनता की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं.
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked …और पढ़ें
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked … और पढ़ें