MP इवनिंग बुलेटिन: कटा सिर और धड़ मिला, भाजपा नेता के घर पथराव; बारिश से बाढ़ के हालात, नदी-नालों में उफान; दिनभर की 10 बड़ी खबरें – Madhya Pradesh News

MP इवनिंग बुलेटिन:  कटा सिर और धड़ मिला, भाजपा नेता के घर पथराव; बारिश से बाढ़ के हालात, नदी-नालों में उफान; दिनभर की 10 बड़ी खबरें – Madhya Pradesh News


MP इवनिंग न्यूज बुलेटिन में आज दिनभर की 10 चुनिंदा बड़ी खबरों को VIDEO में देखने के लिए ऊपर क्लिक करें।

.

दिनभर की 10 बड़ी खबरों को विस्तार से यहां पढ़ भी सकते हैं। तो आइए जानते है, एमपी में आज, क्या रहा खास।

1. शहडोल में रेलवे स्टेशन पर भरा पानी, जबलपुर में बरगी डैम के 9 गेट खोले एमपी के कई जिलों में लगातार बारिश से बाढ़ के हालात है। शहडोल में को अस्पताल और रेलवे स्टेशन पर पानी भर गया। घरों में पानी भर जाने से लोग परेशान नजर आए। जबलपुर में बरगी डैम के 9 गेट खोल दिए गए हैं। कटनी में नदी-नाले उफान पर हैं। उमरिया से संपर्क टूट गया है। मंडला और डिंडौरी नर्मदा नउफान पर है। पूरी खबर पढ़ें..

2. झंडे के नीचे कटा सिर, पास ही धड़ पड़ा मिला, नरबलि की जताई आशंका टीकमगढ़ में एक युवक की लाश मिली है। सिर कटकर अलग है, जबकि उसके पास ही धड़ पड़ा हुआ है। खास बात ये है कि कटा हुआ सिर एक चबूतरा जैसी जगह पर लगे झंडे के नीचे रखा मिला है। जिससे नरबलि की आशंका जताई जा रही है। ये घटना रविवार को जिले के विजयपुर गांव की है। पुलिस जांच में जुट गई है। पूरी खबर पढ़ें..

3. विधायक ने ऑडियो को बताया फर्जी, धमकाने-गाली देने का लगा है आरोप गौसेवक को धमकाने और गाली देने के ऑडियो के मामले में बीना विधायक निर्मला सप्रे ने एक वीडियो जारी कर सफाई दी। उन्होंने शिकायतकर्ता को अपना भाई बताते हुए ऑडियो को फर्जी बताया है। बता दें कि शनिवार को हरिकिशन सेन ने इंदौर में विधायक के खिलाफ धमकाने और अपशब्द कहे जाने की शिकायत की थी। पूरी खबर पढ़ें..

4. ICAI CA रिजल्ट 2025- इंदौर के श्रेयांश की 28 रैंक, भोपाल को मिले 52 CA

स्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) मई 2025 में आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) फाइनल, फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट रविवार को जारी किया गया। इंदौर के श्रेयांश को ऑल इंडिया 28वीं रैंक मिली है। भोपाल में नेही अग्रवाल ने CA फाइनल में 410 अंक के साथ सिटी टॉप किया है। पूरी खबर पढ़ें..

5. भोपाल में युवक की संदिग्ध हालत में मौत:पिता बोले- बेटे के साथ गलत किया भोपाल में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत का मामला सामने आया है। पिता ने दावा किया है कि बेटे ने आखिरी बार बातचीत में बताया कि उसे तीन युवकों ने पीटा। गलत काम करने के बाद जबरन सल्फॉस की गोलियां खिला दीं। पिता ने युवकों पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया। यह घटना सूखी सेवनिया इलाके की है। पूरी खबर पढ़ें..

6. भाजपा नेता के घर पथराव,आदिवासी महिला से छेड़छाड़ का लगा था आरोप श्योपुर में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष पूरन आर्य के घर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। हमलावरों ने खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए। घर के बाहर खड़ी स्कूटी और बोलेरो में भी तोड़फोड़ की। घटना शनिवार 10 बजे की है। 4 जुलाई को पूरन आर्य पर एक आदिवासी महिला ने छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी। पूरी खबर पढ़ें..

7. मोहर्रम- करबला की जंग की याद में मातम-तकरीरें, सुरक्षा के कड़े इंतजाम मध्यप्रदेश में आज रविवार को मोहर्रम के मातमी जुलूस निकाले जा रहे हैं। इमामबाड़ों में सुबह से मुस्लिम धर्मावलंबी जुटे। हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मातम मनाया जा रहा है। भोपाल में मुख्य जुलूस की शुरुआत फतेहगढ़ से हुई है। उज्जैन में भी सुबह 5 बजे से मोहर्रम का जुलूस निकाला गया है। पूरी खबर पढ़ें..

8. जीतू पटवारी पर FIR का विरोध, सामूहिक गिरफ्तारी देंगे कांग्रेस नेता जीतू पटवारी पर एफआईआर के खिलाफ 8 जुलाई को पूरी कांग्रेस अशोक नगर थाने में गिरफ्तारी देगी। इस पर रविवार को भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने कहा कि अशोकनगर जिला प्रशासन कांग्रेस को रोकने दमनात्मक तरीके अपना रहा है। पूरी खबर पढ़ें..

9. मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा, दूसरे ट्रैक से निकली गई यात्री ट्रेनें

रायसेन जिले के दीवानगंज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार सुबह एक मालगाड़ी का एक डब्बा अचानक पटरी से नीचे उतर गया। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मरम्मत का काम शुरू कराया। इस हादसे के चलते कुछ ट्रेनें भी प्रभावित हुई। ट्रेनों को दूसरे ट्रैक से निकाला गया। पूरी खबर पढ़ें..

10. धीरेंद्र शास्त्री बोले- हमारे धर्म पर प्रहार हुआ तो मैं प्रतिघात करूंगा पटना के गांधी मैदान में आयोजित सनातन महाकुंभ में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि भगवा-ए-हिंद होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे धर्म पर प्रहार हुआ तो मैं प्रतिघात करूंगा। हम राजनीति के चक्कर में नहीं आए हैं, बल्कि पटना में रणनीति के लिए आए हैं। उन्होंने कहा- सनातन का मतलब है हिंसा नहीं अहिंसा है। ​​​​​​​पूरी खबर पढ़ें..



Source link