PHOTOS: महाकाल के भक्तों के लिए खुशखबरी, इस बार हर सवारी की थीम होगी कुछ हटके

PHOTOS: महाकाल के भक्तों के लिए खुशखबरी, इस बार हर सवारी की थीम होगी कुछ हटके


Last Updated:

Ujjain Mahakal Sawari 2025: उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में सावन-भादो महीने में विशेष आयोजन होने जा रहे हैं. श्रावण महोत्सव सप्ताह में एक दिन आयोजित किया जाएगा. इसके साथ ही अन्य दिनों शाम 6 से 8 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. हर सवारी और आयोजन की अलग-अलग थीम भी होंगी.

विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दरबार में सावन-भादो मास की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. भगवान महाकाल के स्वागत के लिए भक्त अभी से तैयारी में जुट गए हैं. इस बार महाकालेश्वर मंदिर समिति ने भी भगवान महाकाल के नगर भ्रमण की तैयारी कर ली है.

उज्जैन

कलेक्टर रोशन कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. महाकाल की सवारी श्रद्धालुओं के लिए और खास होने वाली है क्योंकि उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण-भादो महीने के दौरान विशेष आयोजन होने जा रहे हैं. श्रावण महोत्सव सप्ताह में एक दिन आयोजित किया जाएगा. इसके साथ ही अन्य दिनों में शाम 6 से 8 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.

उज्जैन

कार्यक्रमों का आयोजन महाकाल महालोक के नंदी द्वार पर किया जाएगा. इन कार्यक्रमों में उन कलाकारों को मौका दिया जाएगा, जिनका चयन श्रावण महोत्सव के लिए नहीं हुआ है. भगवान महाकाल की पहली सवारी में इस बार बटुकों के मंत्र उद्घोष की थीम रखी गई है. इसके लिए दो टीमें बनाई गई हैं. एक टीम सवारी के आगे चलेगी और दूसरी शिप्रा तट पर रहेगी.

उज्जैन

सावन मास में भगवान महाकाल की दूसरी सवारी 21 जुलाई को मंदिर परिसर से निकलेगी. यह सवारी इस बार और खास होने वाली है क्योंकि दूसरी सवारी में आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति होगी, जो बहुत कम देखने को मिलता है.

उज्जैन

बाबा महाकाल तीसरी सवारी 28 जुलाई को निकलेगी, जिसमें भगवान महाकाल चांदी की पालकी में सवार होकर भक्तों को दर्शन देंगे. इस बार सवारी में पुलिस बैंड भी प्रस्तुति देगा, जिसकी मधुर ध्वनि से महाकाल महाराज की सवारी और खास हो जाएगी.

उज्जैन

भगवान महाकाल की सावन मास की अंतिम सवारी 4 अगस्त को निकाली जाएगी. सावन का यह अंतिम सोमवार होगा, जिसको देखते हुए यह सवारी पर्यटन थीम पर निकाली जाएगी. सवारी के दर्शन के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं.

उज्जैन

भगवान शिव के प्रिय मास सावन के बाद उज्जैन के राजा भगवान महाकाल भादो मास में भी नगर भ्रमण पर निकलेंगे. बाबा महाकाल की पांचवीं सवारी 11 अगस्त को निकाली जाएगी, जिसमें भक्तों के लिए धार्मिक थीम रहेगी.

उज्जैन

बाबा महाकाल की अंतिम सवारी राजसी (शाही) सवारी नाम से जानी जाती है. यह सवारी 18 अगस्त को निकाली जाएगी. श्रद्धालुओं को इसका बेसब्री से इंतजार रहता है. उज्जैन में इस बार श्रावण माह श्रद्धा और संस्कृति के अनूठे संगम का साक्षी बनेगा, जिसकी गूंज पूरे उज्जैन में गूंजेगी.

homemadhya-pradesh

PHOTOS: महाकाल के भक्तों के लिए खुशखबरी, इस बार हर सवारी की थीम होगी कुछ हटके



Source link