SL vs BAN: वानिंदु हसरंगा ने रचा इतिहास, जिसका सपना देखते हैं बड़े-बड़े ऑलराउंडर्स वो कर दिखाया

SL vs BAN: वानिंदु हसरंगा ने रचा इतिहास, जिसका सपना देखते हैं बड़े-बड़े ऑलराउंडर्स वो कर दिखाया


Last Updated:

SL vs BAN 2nd Odi: वानिंदु हसरंगा वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज हजार रन और 100 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, उन्होंने इस मामले में शॉन पॉलेक का रिकॉर्ड तोड़ा.

वानिंदु हसरंगा का कमाल

हाइलाइट्स

  • श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा ने ODI में रचा इतिहास
  • सबसे तेज 1000 रन और 100 विकेट पूरे करने वाले प्लेयर
  • इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के शॉन पॉलोक के नाम था
नई दिल्ली: श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा ने वनडे क्रिकेट में एक ऐसा मुकाम हासिल किया, जिसने उन्हें स्पेशल क्लब में जगह दिला दी. बांग्लादेश के खिलाफ हसरंगा कुछ ऐसा कर गए कि उनसे तेज ये कारनाम किसी ने किया ही नहीं.

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने न केवल तीन विकेट झटके बल्कि बल्ले से भी योगदान देकर नया कीर्तिमान स्थापित किया. दूसरे वनडे में हसरंगा पूरी लय में दिखे.

पहले गेंद से किया कमाल

उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 10 ओवरों में 60 रन देकर 3 अहम विकेट झटके, जिसकी बदौलत श्रीलंका ने मेहमान टीम को 248 रन पर समेट दिया. इस प्रदर्शन के साथ हसरंगा के वनडे करियर में सिर्फ 65 मैच में कुल 106 विकेट हो गए.

फिर बल्ले के मचाया धमाल

तीन विकेट लेने के बाद हसरंगा ने 113 रन बनाए. ये भले ही एक छोटी पारी रही हो, लेकिन इसी के साथ उन्होंने वनडे में अपने 1000 रन पूरे कर लिए. इस उपलब्धि के साथ वह वनडे इतिहास में 100 विकेट और 1000 रन का डबल सबसे तेज पूरा करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

शॉन पॉलोक का रिकॉर्ड तोड़ा

इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान शॉन पॉलोक के नाम था, जिन्होंने यह उपलब्धि 68 मैच में हासिल की थी. हसरंगा ने यह कमाल महज 65 मैचों में कर दिखाया. हालांकि हसरंगा के इस रिकॉर्ड के बावजूद श्रीलंका को मैच में हार का सामना करना पड़ा.

सीरीज 1-1 से बराबर हो गई

बांग्लादेश ने 16 रन से जीत दर्ज कर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 132 रनों पर अपने 6 विकेट गंवा दिए. कुसल मेंडिस ने 31 गेंदों में 56 रन की तेज पारी खेली, लेकिन उन्हें कोई स्थायी साथ नहीं मिला. इसके बाद जनीथ लियानागे ने 76 रन की शानदार पारी खेलकर श्रीलंका को जीत की उम्मीद दिलाई, मगर 47वें ओवर में उनके आउट होते ही श्रीलंका की हार तय हो गई.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

हसरंगा ने रचा इतिहास, जिसका सपना देखते हैं बड़े-बड़े ऑलराउंडर्स वो कर दिखाया



Source link