Ujjain Mahakal Temple: महाकाल मंदिर में टूटे दान के रिकॉर्ड! बना देश में नंबर-1 धार्मिक केंद्र, भक्तों की संख्या में हुआ इजाफा

Ujjain Mahakal Temple: महाकाल मंदिर में टूटे दान के रिकॉर्ड! बना देश में नंबर-1 धार्मिक केंद्र, भक्तों की संख्या में हुआ इजाफा


Last Updated:

Ujjain Mahakal Temple: धार्मिक नगरी उज्जैन में रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु उज्जैन के राजा भगवान महाकाल के दर्शन करने दूर-दूर से आ रहे हैं. श्रद्धालु भगवान का दर्शन-पूजन और दिल खोलकर दान भी कर रहे हैं. श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने के साथ ही मंदिर को मिलने वाला दान भी पिछले 4 साल में चार गुना बढ़ गया है.

विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दरबार में रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु उज्जैन के राजा भगवान महाकाल के दर्शन करने दूर-दूर से आते हैं. महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है. महाकाल लोक बनने के बाद मंदिर में दर्शन के लिए रोजाना डेढ़ से दो लाख भक्त पहुंच रहे हैं.

उज्जैन

महाकाल लोक बनने से पहले यह संख्या 40 से 50 हजार थी, जो अब लाखों में पहुंच गई है. इतना ही नहीं, मंदिर को मिलने वाला दान भी पिछले 4 साल में चार गुना बढ़ गया है.

उज्जैन

समय-समय पर महाकाल मंदिर समिति के साथ पंडे-पुजारी दान के लिए श्रद्धालुओं को प्रेरित भी करते हैं. महाकाल मंदिर के प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया, महाकाल लोक के खुलने के बाद भक्त बड़ी संख्या में उज्जैन आ रहे हैं और खुलकर दान भी कर रहे हैं.

उज्जैन

महाकाल मंदिर में दान की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. वर्ष 2019-20 में मंदिर को करीब 15 करोड़ रुपये दान में मिले थे, जो 2023-24 में बढ़कर 59.91 करोड़ रुपये हो गए. 2024-25 में अब तक 51.22 करोड़ रुपये का दान आ चुका है.

उज्जैन

महाकाल मंदिर में सिर्फ दान पेटी से होने वाली आय ही नहीं है, बल्कि अन्य स्रोतों से भी मंदिर को आय होती है. दान पेटी से होने वाली आय के अलावा अन्य स्रोतों से होने वाली आय मिलाकर मंदिर की कुल आय एक अरब रुपये से भी ज्यादा है.

उज्जैन

ऐसे तो रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु उज्जैन आते हैं. महाकाल लोक बनने के बाद यह श्रद्धालुओं की संख्या पर्यटन के हिसाब से भी रिकॉर्ड तोड़ रही है. लोग यहां छुट्टियां बिताने भी आ रहे हैं. बता दें कि महाकाल लोक खुलने के बाद उज्जैन में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी तेजी से बढ़ी है.

उज्जैन

बता दे कि 2023 में 5.28 करोड़ लोग उज्जैन आए थे, जबकि 2024 में यह आंकड़ा बढ़कर 7.32 करोड़ पहुंच गया है. यानि एक साल में 39% की बढ़ोतरी. अब इस बार भी श्रद्धांलु की संख्या नें रिकॉर्ड तोड़ा है.

उज्जैन

बाबा महाकाल के आंकड़ों के हिसाब से अगर बात करें तो पिछले दो वर्षों में 12 करोड़ 32 लाख से ज्यादा श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचे हैं. इससे उज्जैन के विकास के साथ रोजगार को भी लगातार पंख लग रहे हैं.

homedharm

उज्जैन महाकाल मंदिर में टूटे दान के रिकॉर्ड! बना देश में नंबर-1 धार्मिक केंद्र



Source link