VIDEO: ऐजबेस्टन में पांचवे दिन बारिश का खतरा, मैदान पर छाए काले बादल

VIDEO: ऐजबेस्टन में पांचवे दिन बारिश का खतरा, मैदान पर छाए काले बादल


बर्मिंघम.इंग्लैंड के मौसम विभाग की मानें तो बर्मिंघम में दिन की शुरुआत हल्की बारिश के साथ हो सकती है. भारतीय समयानुसार शाम 3:30 बजे से 7:30 बजे तक बारिश की संभावना 50% से घटकर 30% तक रहने की उम्मीद है. हालांकि अच्छी खबर यह है कि शाम 8:30 बजे के बाद मौसम काफी हद तक साफ रहेगा और बारिश की आशंका 10% से भी कम रह जाएगी. वहीं, लंच के आसपास बादलों के मंडराने की भविष्यवाणी की गई है, पहली पारी में भारत ने 587 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 407 रन पर ऑलआउट हो गई थी. टीम इंडिया की दूसरी पारी में कप्तान शुभमन गिल ने 161 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, जबकि केएल राहुल (55), ऋषभ पंत (65) और रविंद्र जडेजा (नाबाद 69) ने भी अर्धशतक जमाए. भारत ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 64 रन से की थी और अंत में 427 रन बनाकर पारी घोषित की. जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 72 रन बनाए हैं. बर्मिंघम के इस मैदान पर भारत को अब तक कोई टेस्ट जीत नहीं मिली है, ऐसे में अगर कप्तान गिल की अगुवाई में टीम यह मुकाबला जीतती है, तो यह ऐतिहासिक जीत मानी जाएगी, लेकिन इसके लिए मौसम की मेहरबानी भी जरूरी होगी.



Source link