मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा-2023 के इंटरव्यू 7 जुलाई से शुरू होंगे। 229 पदों के लिए होने वाले इंटरव्यू शुरू होने के चौथे ही दिन एक बोर्ड कम हो जाएगा। 10 जुलाई को पीएससी के चार के बजाय सिर्फ 3 इंटरव्यू बोर्ड रह जाएंगे। इसमें चेयरमैन
.
चार बोर्ड होने पर हर दिन 60 से 70 इंटरव्यू हो सकते हैं, लेकिन तीन बोर्ड होने पर यह संख्या 40 से 50 पर आ जाएगी। वैसे भी हर दिन सभी बोर्ड इंटरव्यू में नहीं बैठते हैं। माह में करीब 15 दिन 3 तो 8 से 10 दिन दो ही बोर्ड इंटरव्यू लेंगे।
2023 के जो इंटरव्यू 18 से 20 दिन में खत्म होने चाहिए, वे एक से डेढ़ माह तक चल सकते हैं। इसका असर राज्य सेवा परीक्षा-2024 के इंटरव्यू पर भी पड़ेगा। एकेडमिक कैलेंडर में यह इंटरव्यू अगस्त में प्रस्तावित हैं, लेकिन यह सितंबर में ही शुरू हो पाएंगे। 2024 की परीक्षा में 110 पद हैं। पदों की तुलना में तीन गुना अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।
7 जुलाई से कब तक चलेंगे… तय नहीं, कुल 800 अभ्यर्थी होंगे शामिल
पीएससी की राज्य सेवा 2023 परीक्षा के इंटरव्यू में 229 पदों के लिए 800 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसमें 87 प्रतिशत हिस्से यानी मुख्य भाग में 204 पदों के लिए 659 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। 13 प्रतिशत हिस्से यानी प्रावधिक भाग के 25 पदों के लिए 141 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू के लिए चयन हुआ था। मुख्य परीक्षा से जुड़ा मामला कोर्ट में होने से पहले ही रिजल्ट घोषित होने में आठ माह की देरी हुई थी। परीक्षा 11 से 16 मार्च 2024 तक हुई थी। रिजल्ट दिसंबर अंत में आया था।
ये अहम इंटरव्यू भी होना हैं, कमी का सीधा असर पड़ेगा
- यूनिवर्सिटी को इसी साल दिसंबर अंत तक कई अहम परीक्षाओं के इंटरव्यू लेना हैं। इसमें 2022 की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के भी कुछ विषयों के इंटरव्यू शामिल हैं।
- 2024 की राज्य सेवा परीक्षा के इंटरव्यू अगस्त में और 2025 के नवंबर में प्रस्तावित हैं।
- स्पोर्ट्स ऑफिसर और लाइब्रेरियन परीक्षा-2022 के इंटरव्यू सितंबर में प्रस्तावित हैं।
- मेडिकल ऑफिसर 2024 के इंटरव्यू दिसंबर में होना हैं।
- असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा-2024 भी 1 जून को हो चुकी है। इसमें 25 से ज्यादा विषयों के 1928 पद हैं। इनके इंटरव्यू तो अब अगले साल ही हो पाएंगे।
ऐसे काम करता है बोर्ड… पीएससी के किसी भी इंटरव्यू बोर्ड में एक चेयरमैन या सदस्य का होना जरूरी है। फिलहाल तीन सदस्य और चेयरमैन हैं। 10 जुलाई से सिर्फ 2 सदस्य और चेयरमैन रहेंगे।