ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टेस्ट जीता: वेस्टइंडीज को 133 रनों से हराया, सीरीज पर भी कब्जा; 277 के टारगेट के सामने 143 पर आउट

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टेस्ट जीता:  वेस्टइंडीज को 133 रनों से हराया, सीरीज पर भी कब्जा; 277 के टारगेट के सामने 143 पर आउट


4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एलेक्स कैरी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ऑस्ट्रेलिया ने ग्रेनेडा में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में वेस्टइंडीज को 133 रनों से हरा दिया। इसी के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त के साथ सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है।

यह मुकाबला चार दिन में ही समाप्त हो गया सीरीज का आखिरी मैच 12 जुलाई से जमैका के सबीना पार्क में डे-नाइट होगा।

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे टेस्ट में मेजबान वेस्टइंडीज के सामने 277 रन का टारगेट रखा था। मगर उसका पीछा करते हुए पूरी टीम अपनी दूसरी पारी में 143 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

13 ओवर से पहले ही वेस्टइंडीज ने गवां दिए 4 विकेट 277 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज के टॉप ऑर्डर बैटर्स का खराब प्रदर्शन जारी रहा। लंच से पहले वेस्टइंडीज की पारी के खेले गए 12.4 ओवर में कैरेबियाई टीम ने 33 रन पर चार विकेट गवां दिए थे।

30 रन से ज्यादा की केवल एक पार्टनरशिप वेस्टइंडीज की लगातार विकेट गिरते रहे। पहला विकेट 8 गेंदों के बाद ही शून्य के स्कोर पर गिर गया। जॉन कैंपबेल LBW आउट हो कर पवेलियन लौट गए। वहीं, 15 के स्कोर में केसी कर्टी भी आउट हो गए। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज बड़ी साझेदारी नहीं कर सकते। 30 से ज्यादा रन की केवल एक साझेदारी हुई।

रोस्टन चेज और शाई होप ने 5वें विकेट के लिए 47 गेंदों पर 38 रन की पार्टनरशिप की। रोस्टन चेज ही टीम के टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 41 गेंदों पर 34 रन बनाया। वहीं होप ने 25 गेंदों का सामना कर 17 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क और नाथन लायन ने 3-3 विकेट लिए। जबकि जोश हेजलवुड को 2 विकेट और पैट कमिंस-ब्यू वेब्स्टर को 1-1 विकेट मिला

रोस्टन चेज ने 41 गेंदों पर 34 रन बनाया।

रोस्टन चेज ने 41 गेंदों पर 34 रन बनाया।

ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 33 रन की बढ़त दूसरे टेस्ट में टॉस ऑस्ट्रेलिया ने जीता था और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कंगारू टीम ने अपनी पहली पारी में 286 रन बनाए थे, जिसमें एलेक्स कैररी के 81 गेंदों पर जमाए 63 रन और ब्यू वेब्स्टर के 115 गेंदों पर जड़े 60 रन का अहम योगदान रहा था।

वेस्टइंडीज की ओर से पहली पारी में 4 विकेट लेने वाले अल्जारी जोसेफ सबसे सफल गेंदबाज रहे थे।

वेस्टइंडीज ने पहली इनिंग में 253 रन बनाए ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में जमाए 286 रन के जवाब में वेस्टइंडीज ने अपनी पहली इनिंग में 253 रन बनाए। मतलब पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 33 रन की लीड मिली।

ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी की बात करें तो पहली इनिंग में उनकी ओर से नाथन लायन ने 3 विकेट, जबकि कमिंस और हेजलवुड ने 2-2 विकेट लिए।

स्टीव स्मिथ रहे दूसरी इनिंग में ऑस्ट्रेलिया के टॉप स्कोरर ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में 71 रन बनाकर स्टीव स्मिथ टॉप स्कोरर रहे। पहली पारी में 63 रन बनाने वाले एलेक्स कैरी ने दूसरी पारी में 30 रन बनाए। दोनों पारियों को मिलाकर 93 रन बनाने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में 71 रन बनाकर स्टीव स्मिथ टॉप स्कोरर रहे।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में 71 रन बनाकर स्टीव स्मिथ टॉप स्कोरर रहे।

___________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

भारत की बर्मिंघम टेस्ट जीत के 5 फैक्टर्स:सिराज-आकाशदीप ने 17 विकेट लेकर पलटा मैच, कप्तान शुभमन ने 92 ओवर बैटिंग की

भारत ने पांचवें दिन 7 विकेट लेकर इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट जीत लिया। टेस्ट इतिहास में पहली बार ही टीम को बर्मिंघम में जीत मिली। कप्तान शुभमन गिल ने दोनों पारियों में शतक लगाकर इस जीत की इबारत लिखी। उन्होंने मैच में करीब 92 ओवर बैटिंग कर 430 रन बनाए। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link