Last Updated:
IND vs ENG: जीत के बाद जब कप्तान शुभम गिल से लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे मैच में बुमराह के खेलने पर सवाल किया तो उन्होंने एक ही लाइन में सबकुछ साफ कर दिया.
जसप्रीत बुमराह लॉर्ड्स टेस्ट में खेलेंगे या नहीं?
हाइलाइट्स
- जसप्रीत बुमराह लॉर्ड्स टेस्ट में खेलेंगे या नहीं?
- जीत के बाद शुभमन गिल से पूछा गया सवाल
- तपाक से एक लाइन में बोले गिल- निश्चित रूप से
बुमराह के सवाल पर सीधा जवाब
10 जुलाई से लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट के लिए जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता के बारे में पूछे जाने पर गिल का जवाब सीधा और आत्मविश्वास से भरा था, ‘निश्चित रूप से’…
गिल के बाद आकाशदीप का कमाल
608 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम पांचवें और आखिरी दिन एक सेशन से ज्यादा समय रहते 271 रन पर आउट हो गई. आकाशदीप ने मैच में कुल 10 विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने भी अपना-अपना योगदान दिया. इससे पहले शुभमन गिल ने रनों का अंबार लगाते हुए अपना नाम इतिहास में दर्ज करवा लिया था. उन्होंने पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन बनाए.
इंग्लैंड ने भी बुलाया नया गेंदबाज
पहले टेस्ट में में पांच विकेट की जीत के बाद दूसरे टेस्ट में 336 रन की करारी हार से इंग्लैंड का खेमा सदमे में है. दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव न करने वाली इंग्लिश टीम ने अब तीसरे टेस्ट के स्क्वॉड में गट एटकिंसन को शामिल किया है. अब इंग्लैंड का स्क्वॉड कुछ ऐसा नजर आात है: बेन स्टोक्स (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉउली, बेन डकेट, जोश टंग, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जैमी स्मिथ और क्रिस वोक्स
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें