बूंदों से राहत- रूकावट भी: भोपाल में देर रात तेज बारिश, कल से भारी बारिश का अलर्ट… शहडोल में 6 घंटे में ही 5 इंच बरसात – Bhopal News

बूंदों से राहत- रूकावट भी:  भोपाल में देर रात तेज बारिश, कल से भारी बारिश का अलर्ट… शहडोल में 6 घंटे में ही 5 इंच बरसात – Bhopal News



मप्र में रविवार को बारिश ने कहीं राहत दी, तो कहीं रुकावटें खड़ी कीं। भोपाल में सुबह 6:30 से 8:30 बजे तक 0.70 इंच (17.8 मिमी) बारिश दर्ज की गई। देर रात 11:30 बजे से राजधानी के कई इलाकों में तेज बारिश हुई। इसके चलते लगातार पांचवे दिन बड़े तालाब के जलस

.

शहडोल में भारी बारिश दर्ज की गई। वहीं प्रदेश के 117 शहरों-कस्बों में पौन इंच से लेकर 4.76 इंच (121 मिमी) तक बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश नर्मदापुरम के बनखेड़ी में 7.11 इंच (180.8 मिमी) दर्ज की गई। उमरिया जिले में रविवार को 3.31 इंच ( 84 मिमी) बारिश दर्ज की गई, जिससे निचले इलाकों, नालों और नदी किनारे बसे मकानों में बारिश का पानी घुस गया।

रेलवे ट्रैक पर 2 फीट पानी

शहडोल में रविवार तड़के 3 बजे से सुबह 9 बजे तक 6 घंटे में 5 इंच बारिश हुई। निकासी व्यवस्था कमजोर होने से रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर 2 फीट से ज्यादा पानी भर गया। कई ट्रेनों को धीमी गति से निकाला गया।

नर्मदापुरम तक अलर्ट, जबलपुर में स्कूल की छुट्‌टी जबलपुर में बरगी डैम में जलस्तर बढ़ने पर रविवार दोपहर इसके 22 में से 9 गेट खोल दिए गए। इससे नर्मदा नदी में 1578 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है। इसके चलते नर्मदापुरम तक तटीय क्षेत्रों में अलर्ट जारी। जबलपुर में भारी बारिश और रेड अलर्ट के चलते 7-8 जुलाई को सभी स्कूल-आंगनवाड़ियों में अवकाश घोषित किया गया है।

आगे… आज 5 जिलाें में रेड अलर्ट

  • रेड अलर्ट: जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह में सोमवार को अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
  • ऑरेंज अलर्ट : सीहोर, नर्मदापुरम, रायसेन, खंडवा, कटनी, खरगोन, अनूपपुर, शहडोल, नरसिंहपुर, बैतूल, दतिया छिंदवाड़ा और पन्ना जिले में सोमवार को भारी बारिश हो सकती है।
  • मौसम केंद्र की अधिकारी डॉ. दिव्या ई सुरेंद्रन ने बताया कि भोपाल में 8 और 9 जुलाई को तेज बारिश हो सकती है।

कई जिलों में इसलिए हो रही तेज बारिश… मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश के मध्य से एक ट्रफ लाइन गुजर रही है, जो समुद्र से नमी खींचकर तेज बारिश करवा रही है। साथ ही बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन व लो प्रेशर एरिया का असर दिख रहा है।



Source link