महाकाल मंदिर के पुजारी की मांस विक्रेताओं से अपील: कहा-श्रावण माह में श्रद्धालुओं की भावनाओं का रखें ख्याल, दुकानों को ढंककर करें व्यापार – Ujjain News

महाकाल मंदिर के पुजारी की मांस विक्रेताओं से अपील:  कहा-श्रावण माह में श्रद्धालुओं की भावनाओं का रखें ख्याल, दुकानों को ढंककर करें व्यापार – Ujjain News



श्रावण मास की शुरुआत 11 जुलाई से हो रही है। इस माह में देशभर से लाखों भक्त और कांवड़िए श्री महाकालेश्वर के दर्शन के लिए उज्जैन आते हैं। ऐसे में महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने मुस्लिम समुदाय से विशेष अपील की है। उन्होंने कहा कि मंदिर मार्ग पर स्थ

.

पंडित शर्मा ने बताया कि कई किलोमीटर पैदल चलकर कांवड़िए जल लेकर आते हैं। मंदिर मार्ग पर खुले में मांस का विक्रय होने से उनकी पवित्रता भंग होती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि दुकानें बंद करने की मांग नहीं है, बल्कि एक माह के लिए स्टॉल को अंदर रखने का सुझाव है।

बाबा महाकाल की शोभायात्रा भी निकलेगी

पुजारी ने शहर में हिंदू-मुस्लिम समुदाय के बीच भाईचारे का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जैसे मोहर्रम के जुलूस का सम्मान किया जाता है, वैसे ही श्रावण माह में कांवड़ियों की पवित्रता का ध्यान रखा जाए। श्रावण माह के दौरान प्रत्येक सोमवार को बाबा महाकाल की शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरेगी।



Source link