शासकीय ITI छिंदवाड़ा में मारुति सुजुकी का प्लेसमेंट ड्राइव आज: 18-26 साल के पुरुष उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई; 28 हजार की मिलेगी नौकरी – Chhindwara News

शासकीय ITI छिंदवाड़ा में मारुति सुजुकी का प्लेसमेंट ड्राइव आज:  18-26 साल के पुरुष उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई; 28 हजार की मिलेगी नौकरी – Chhindwara News



सुबह 10 बजे तक दस्तावेजों के साथ पहुंचें

छिंदवाड़ा के आईटीआई में सोमवार को मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड का प्लेसमेंट ड्राइव रखा गया है। ये प्लेसमेंट ड्राइव केवल पुरुष आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों के लिए रखी गई है।

.

संस्थान के नोडल प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि चयन प्रक्रिया में फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, ग्राइंडर, वेल्डर और ट्रेक्टर मैकेनिक ट्रेंड्स के पुरुष प्रशिक्षणार्थी भाग ले सकते हैं। अभ्यर्थियों की आयु 18 से 26 साल के बीच होना जरुरी है।

‘सुबह 10 बजे तक दस्तावेजों की फोटोकॉपी सहित पहुंचे उम्मीदवार’ प्लेसमेंट के तहत चयनित अभ्यर्थियों को हरियाणा के खरखोदा में काम करने का मौका मिलेगा। इसके लिए कंपनी हर माह 28 हजार रुपए सैलरी देगी। इच्छुक उम्मीदवारों को सोमवार सुबह 10 बजे तक शासकीय आईटीआई छिंदवाड़ा में अपने सभी शैक्षणिक एवं तकनीकी दस्तावेजों की फोटोकॉपी सहित उपस्थित होने के लिए कहा गया है।



Source link