‘अगर धर्म जिंदा होता तो…. जिंदा होते’ UP के कुशीनगर में हुई इंद्र तिवारी हत्या पर बोले स्वामी अनिरुद्धाचार्य

‘अगर धर्म जिंदा होता तो…. जिंदा होते’ UP के कुशीनगर में हुई इंद्र तिवारी हत्या पर बोले स्वामी अनिरुद्धाचार्य


Last Updated:

Crime News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जबलपुर के शिक्षक इंद्र कुमार तिवारी की हत्या ने देश को झकझोर दिया है. स्वामी अनिरुद्धाचार्य ने इस मामले पर दुख जताते हुए कहा कि यदि समाज में धर्म और नैतिकता जीवित होती तो…और पढ़ें

अनिरुद्धाचार्य महाराज.

हाइलाइट्स

  • उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुई थी हत्या
  • इंद्र कुमार तिवारी की हत्या ने देश को झकझोर दिया
  • शिक्षक की हत्या पर बोले स्वामी अनिरुद्धाचार्य
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जबलपुर के शिक्षक इंद्र कुमार तिवारी की हुई दर्दनाक हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है. इस मामले में अब प्रसिद्ध कथा वाचक स्वामी अनिरुद्धाचार्य का बयान सामने आया है. उन्होंने अपने प्रवचन के दौरान इस हत्या पर गहरी पीड़ा व्यक्त की और समाज से अपील की कि अपने बच्चों को धर्म और नैतिकता का पाठ जरूर पढ़ाएं, ताकि भविष्य में ऐसे जघन्य अपराधों की पुनरावृत्ति न हो.

स्वामी अनिरुद्धाचार्य ने प्रवचन के दौरान बताया कि शिक्षक इंद्र कुमार तिवारी उनसे जबलपुर के मझौली क्षेत्र में आयोजित कथा के दौरान मिले थे. उस समय इंद्र कुमार ने सार्वजनिक रूप से उनसे अपनी शादी न होने को लेकर सवाल किया था. उन्होंने बताया था कि वे 45 वर्ष के हैं, 18 एकड़ ज़मीन है, लेकिन अब तक शादी नहीं हो पाई है. इस संवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

स्वामी अनिरुद्धाचार्य ने भावुक होते हुए कहा कि “अगर इंसान के भीतर धर्म जिंदा होता, तो इस तरह की घिनौनी हरकतें नहीं होतीं. आज धर्म मर गया है, लोग बेईमान हो गए हैं, और यही कारण है कि अपराध बढ़ रहे हैं.” उन्होंने कहा कि अपराधी भूल जाता है कि ईश्वर सब कुछ देख रहा है. उन्होंने युवाओं के चरित्र निर्माण के लिए धर्म की शिक्षा को अनिवार्य बताया.

इंद्र कुमार तिवारी की हत्या की साजिश सोशल मीडिया से ही रची गई थी. वायरल वीडियो को देखकर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर निवासी कौशल गौर और शाहिदा बानो उर्फ खुशी ने इंद्र कुमार से संपर्क साधा और शादी का झांसा देकर उन्हें यूपी बुलाया. वहां दोनों ने मिलकर उनकी नृशंस हत्या कर दी. हत्या के बाद से यह मामला सुर्खियों में है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

इंद्र कुमार तिवारी जबलपुर के मझौली थाना क्षेत्र के पड़वार गांव के रहने वाले थे और एक सामान्य जीवन जी रहे थे. उनकी मौत ने समाज को एक बार फिर सोचने पर मजबूर कर दिया है कि किस तरह आधुनिक तकनीक और सोशल मीडिया का दुरुपयोग इंसानी जान पर भारी पड़ रहा है.स्वामी अनिरुद्धाचार्य का यह बयान न केवल अपराध के प्रति चेतावनी है, बल्कि धार्मिक और नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना का संदेश भी देता है.

रिपोर्टर- पवन पटेल

Anuj Singh

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked …और पढ़ें

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked … और पढ़ें

homemadhya-pradesh

‘अगर धर्म जिंदा होता तो…. जिंदा होते’ इंद्र तिवारी हत्या पर बोले अनिरुद्धाचा



Source link