मध्य प्रदेश में एक जुलाई से लागू की गई शिक्षकों की ई-अटेंडेंस व्यवस्था के विरोध में शिक्षक सड़कों पर उतर आए। सोमवार को शिक्षकों ने कालिदास अकादमी से प्रशासनिक संकुल तक रैली निकाली और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
.
शिक्षकों का कहना है कि यह व्यवस्था पूर्णतः अव्यवहारिक है। प्रदेश के 70 से 80 प्रतिशत विद्यालय दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में स्थित हैं, जहां नेटवर्क की समस्या है। ई-अटेंडेंस संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एकत्रित शिक्षकों ने ज्ञापन में कहा कि मोबाइल पर आधारित यह व्यवस्था नेटवर्क न होने या खराब होने पर उन्हें परेशान करेगी।
राज्य अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष शेख मोहम्मद हनीफ ने कहा कि एक आदेश से शिक्षकों का अपमान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को चौकीदार की तरह निगरानी में रखा जा रहा है।
ऐप की तकनीकी सीमाएं और नेटवर्क की समस्या के कारण शिक्षकों को अनुपस्थित दिखाया जा रहा है। शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि जब तक ई-अटेंडेंस व्यवस्था बंद नहीं होगी, उनका विरोध जारी रहेगा।