बैतूल शहर में अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री में लिप्त एक गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। गंज थाना पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी के पास से देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
.
अंडरब्रिज क्षेत्र में मिला पहला सुराग 28 अगस्त 2024 को पुलिस को सूचना मिली थी कि गंज थाना क्षेत्र के अंडरब्रिज के पास एक व्यक्ति हथियार लेकर घूम रहा है। टीम ने घेराबंदी कर संदिग्ध को पकड़ा। उसकी पहचान रहीम उर्फ बेटी उर्फ विटदु शाह (33), निवासी तिलक वार्ड, कोठीबाजार के रूप में हुई। तलाशी में उसके पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस मिला। रहीम के पास हथियार का कोई लाइसेंस नहीं था।
पूछताछ में नाम सामने आया रहीम ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसे यह हथियार जनवरी में अज्जु रावण नाम के व्यक्ति ने बेचने के लिए दिया था। रहीम पहले भी हथियारों की डीलिंग में शामिल रहा है और कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर काम करता था।
एक-एक कर पकड़े गए पांच और साथी जांच बढ़ाते हुए पुलिस ने अन्य पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया।
- शाहिद उर्फ बंटी चीरा (35), तिलक वार्ड
- मोहम्मद आवेश उर्फ आउ खान (22), तिलक वार्ड
- नाहिद अहमद उर्फ नड्डी (28), तिलक वार्ड
- मोहसिन अली उर्फ काका (34), सदर
- विकास पन्द्राम (28), पुलिस लाइन गंज
सभी आरोपियों को 7 जुलाई को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
आर्म्स एक्ट और बीएनएस की धाराएं लगाईं पुलिस ने मामले में आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 और बीएनएस की धारा 111 के तहत केस दर्ज किया है। पूछताछ में हथियारों की खरीद-बिक्री से जुड़ी और जानकारियां सामने आ सकती हैं।
इस कार्रवाई में निरीक्षक सरविंद धुर्वे, सउनि किशोरीलाल सल्लाम, प्रआर नीलेश मीणा, प्रआर मयुर तायवाडे, आरक्षक अनिरुद्ध, नवीन रघुवंशी, सुरजीत जाट और गजानंद वाडिवा की अहम भूमिका रही।