मुरैना में कोर्ट से लौट रहे तीन लोगों पर हमला: लाठी-डंडों से पीटा, फायरिंग भी हुई; दो गंभीर, ग्वालियर रेफर – Morena News

मुरैना में कोर्ट से लौट रहे तीन लोगों पर हमला:  लाठी-डंडों से पीटा, फायरिंग भी हुई; दो गंभीर, ग्वालियर रेफर – Morena News



मुरैना में हत्या के एक मामले में जौरा कोर्ट से पेशी देकर लौट रहे तीन लोगों पर सोमवार रात तुस्सीपुरा गांव के कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। लाठी-डंडों से हमला करने के बाद हमलावरों ने फायरिंग भी की। हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें ग्

.

हुसैनपुर निवासी रघुवीर सिंह जाटव (37), अनार सिंह जाटव और डुंगरावली निवासी रसाल जाटव सोमवार को हत्या के केस में पेशी के बाद ई-रिक्शा से लौट रहे थे। जैसे ही वे भटपुरा–तोरिका मार्ग के बीच पहुंचे, तुस्सीपुरा के कुछ लोग पहले से घात लगाए बैठे थे। इन लोगों ने ई-रिक्शा को रोका और रघुवीर व रसाल पर लाठियों से हमला कर दिया।

अनार सिंह के अनुसार, हमलावरों ने फायरिंग भी की, हालांकि गोली किसी को नहीं लगी। घटना के बाद वहां अफरा तफरी मच गई।

दो गंभीर घायल, एक का इलाज कैलारस में घटना की सूचना पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को कैलारस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। रघुवीर और रसाल की हालत गंभीर होने पर उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया। अनार सिंह का इलाज कैलारस अस्पताल में जारी है।

एक साल पुरानी हत्या से जुड़ा विवाद करीब एक वर्ष पहले तुस्सीपुरा निवासी दीवान सिंह गुर्जर की लाठी मारकर हत्या कर दी गई थी। इस केस में चिन्नौनी पुलिस ने हुसैनपुर के फेरन जाटव, आशाराम जाटव, बनवारी उर्फ बंटी जाटव, सुघर सिंह जाटव, रघुवीर सिंह जाटव, मलखान सिंह जाटव और अनार सिंह जाटव के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था।

इनमें से अनार, रघुवीर और रसाल जमानत पर रिहा हैं और उसी केस में पेशी के लिए कोर्ट जा रहे थे। हमलावरों की पहचान तुस्सीपुरा गांव के गुर्जर समाज के लोगों के रूप में हुई है।



Source link