लोगों को रात भर बाल्टियों और पाइपों से निकालना पड़ा पानी।
विदिशा में रविवार रात 11 बजे तेज बारिश शुरू हुई। 40 मिनट की मूसलाधार बारिश से शहर में बाढ़ जैसे हालात बन गए। लड्डा एजेंसी रोड, गल्ला मंडी गेट, कागदीपुरा और डंडापुरा समेत कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया।
.
नालों में कचरा भरा होने से बारिश का पानी सड़कों पर फैल गया। कई घरों और दुकानों में पानी घुस गया। लोगों को रात भर बाल्टियों और पाइपों से पानी निकालना पड़ा।
तीन दिन बारिश का अलर्ट जलभराव की वजह से दोपहिया गाड़ियां बंद पड़ गई। बारिश रुकने के 30 मिनट बाद स्थिति सामान्य हुई। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी दी है। 10 जुलाई को तेज बारिश की संभावना है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। जरूरी काम होने पर ही घर से निकलने को कहा है।
नालों में कचरा भरा होने से बारिश का पानी सड़कों पर फैल गया….देखें तस्वीरें


