Last Updated:
छतरपुर जिले में खरीफ फसल की बुवाई शुरू है. लेकिन किसान भाइयों के मन में एक सवाल है कि उन्हें किस फसल की बुवाई सबसे अधिक करनी चाहिए ताकि उन्हें ज्यादा से ज्यादा उत्पादन मिले और वह मुनाफा कमा सकें तो चलिए आपको बत…और पढ़ें
एक ही फसल की खेती न करें
डॉक्टर कमलेश बताते हैं कि किसान भाइयों को खरीफ सीजन की सभी फसलों की बुवाई करनी चाहिए.तिल की खेती भी करें, मूंग-उड़द भी लगाएं, सोयाबीन और मूंगफली भी लगाएं. क्योंकि प्रकृति का कुछ भरोसा नहीं है कि कब बारिश ज्यादा हो जाए कब बारिश कम हो जाए. कुछ प्रेडिक्टेबल नहीं है. अगर एक ही फसल की बुवाई करते हैं तो ऐसी स्थिति में किसान तो घाटा भी लग जाता है. क्योंकि किसी फ़सल में कम पानी लगता है तो किसी में ज्यादा पानी लगता है.
डॉक्टर कमलेश बताते हैं कि तिल की फसल की बुवाई कर रहे हैं तो तिल के साथ अरहर भी लगा सकते हैं. क्योंकि अरहर एक मजबूत फसल होती है. ये फसल कठिन परिस्थितियों में भी नहीं खराब होती है. ज्यादा पानी बरसने पर तिल की फसल खराब हो सकती है लेकिन अरहर या तुवर ख़राब नहीं होती है.
मिश्रित खेती कर सकते हैं
डॉक्टर कमलेश बताते हैं कि किसान भाइयों को मिश्रित खेती की ओर ध्यान देना चाहिए. सिर्फ एक फसल पर निर्भर नहीं होना चाहिए. हमें खरीफ सीजन की सभी फसलों को लगाना चाहिए ताकि एक फसल में नुकसान होता है तो दूसरी फसल से नुकसान की भरपाई कर सकें.