पुलिस गिरफ्त में आरोपी अख्तर हुसैन (हरे शर्ट में), अनिल प्रजापत (व्हाइट टी शर्ट में) और तीसरा शकील खान।
रतलाम के माणक चौक थाना पुलिस ने राजस्थान के प्रतापगढ़ के दो लोगों से एमडी व ब्राउन शुगर पकड़ी है। दोनों युवक रतलाम में ड्रग्स बेचने आए थे। पुलिस ने मादक पदार्थ खरीदने पहुंचे रतलाम के एक युवक को भी पकड़ा है। जब्त की एमडी की कीमत 1 लाख 65 हजार रुपए और ब
.
माणक चौक टीआई अनुराग यादव ने बताया रविवार दोपहर सूचना मिली कि राजस्थान के दो युवक एमडी और ब्राउन शुगर लेकर कार से रतलाम आए हैं। जिस गाड़ी से युवक आए उसका नंबर भी बताया। वरिष्ठ अधिकारियों को इस बारे में बताकर तुरंत टीम बनाई।
टीम गुलाब शाह दरगाह रोड पर पर पहुंची और कार का नंबर देख उसकी तलाशी ली। कार में अरनोद जिला प्रतापगढ़ मांडवी निवासी अनिल पिता बालाराम प्रजापत और कोटड़ी जिला प्रतापगढ़ (राजस्थान) निवासी शकील पिता अब्दुल खान को पकड़ा।
पेंट की जेब में से मिली एमडी और ब्राउन शुगर पुलिस को अनिल की जेब से 11 ग्राम एमडी और शकील खान की जेब से 3 ग्राम ब्राउन शुगर मिली। इसी दौरान रतलाम के ओझाखाली निवासी अख्तर हुसैन पिता हाजी मोहम्मद को भी मौके से पकड़ा गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है। कार को भी जब्त कर लिया है। सोमवार को तीनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।