Tips And Tricks: बदबू से मिलेगी छुट्टी, महकेगा घर, आज़माएं ये 10 जबरदस्त टिप्स

Tips And Tricks: बदबू से मिलेगी छुट्टी, महकेगा घर, आज़माएं ये 10 जबरदस्त टिप्स


Last Updated:

Tips And Trick: जहां एक ओर बारिश का मौसम हरियाली, ठंडी फिजाओं और चाय-पकोड़े का मजा लेकर आता है, वहीं दूसरी ओर यह घरों में सीलन और बदबू जैसी समस्याएं भी साथ लाता है. अगर आप भी इसी परेशानी से जूझ रहे हैं, तो कुछ आसान घरेलू नुस्खों से आप इस बदबू से छुटकारा पा सकते है. आइए जानते 10 आसान घरेलू उपाय.

लगातार बारिश की वजह से दीवारों में नमी घुस जाती है, जिससे घर में अजीब सी गंध फैलने लगती है. अगर आप भी इसी परेशानी से जूझ रहे हैं, तो कुछ आसान घरेलू नुस्खों से आप इस बदबू से छुटकारा पा सकते हैं.

Natural tips to make home smell fresh, tips and tricks, Home remedies in rainy, Monsoon home care tricks, local18, khargone letest news, Madhya Pradesh hindi news

घर से बदबू भगाने के लिए कॉफी बीन्स एक बेहतरीन उपाय है. घर के उन हिस्सों में जहां ज्यादा सीलन महसूस हो रही हो, वहां छोटे-छोटे कंटेनर में कॉफी बीन्स भरकर रख दें. कॉफी बीन्स आस पास की बदबू को सोख लेते हैं और धीरे-धीरे अपनी भीनी खुशबू छोड़ते हैं, जिससे घर का माहौल ताजगी से भर जाता है.

tips and tricks, Home remedies in rainy, Monsoon home care tricks, local18, khargone letest news, Madhya Pradesh hindi news

आप सिरका और बैंकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकते है. एक स्प्रे बोतल में आधा सिरका और आधा पानी भरें, फिर उसमें 1-2 चम्मच बेकिंग सोडा और थोड़ा नींबू रस मिलाएं. इस स्प्रे को घर के कोनों, फर्श और दरवाजों पर छिड़कें. यह न केवल बदबू हटाता है, बल्कि बैक्टीरिया को भी मारता है.

मानसून में घर की बदबू कैसे दूर करें, सीलन की बदबू हटाने के घरेलू उपाय, बरसात में घर महकाने के टिप्स, कॉफी बीन्स से घर महकाएं, मानसून में बदबू से छुटकारा,

एसेंशियल ऑयल भी घर की बदबू को दूर करने में कारगार है. लैवेंडर, लेमनग्रास या एप्पल सिनेमन जैसे एसेंशियल ऑयल को पानी में मिलाकर स्प्रे बनाएं. रोजाना इस मिश्रण को पर्दों, सोफे और कमरे के कोनों में छिड़कें. इससे न सिर्फ महक आएगी बल्कि सीलन की गंध भी दूर होगी.

मानसून में घर की बदबू कैसे दूर करें, सीलन की बदबू हटाने के घरेलू उपाय, बरसात में घर महकाने के टिप्स, कॉफी बीन्स से घर महकाएं, मानसून में बदबू से छुटकारा

आप चाहे तो नमक या चारकोल भी उपयोग में ले सकते है. घर में पड़ी दरियों, अलमारियों या बाथरूम के कोनों में थोड़ा सा नमक या चारकोल रखने से वहां की अतिरिक्त नमी सोख ली जाती है. यह नमी ही बदबू की जड़ होती है, जिसे यह उपाय खत्म कर देता है.

मानसून में घर की बदबू कैसे दूर करें, सीलन की बदबू हटाने के घरेलू उपाय, बरसात में घर महकाने के टिप्स, कॉफी बीन्स से घर महकाएं, मानसून में बदबू से छुटकारा, How to remove bad smell during monsoon,

नीम की पत्तियां भी एक बेहतरीन घरेलू उपाय है. नीम की पत्तियां नमी को सोखने के साथ-साथ बैक्टीरिया और कीड़े-मकोड़े दूर रखने में भी मदद करती हैं. घर के कोनों या अलमारियों में नीम की कुछ सूखी पत्तियां रखें, इससे बदबू भी कम होगी और वातावरण स्वच्छ रहेगा.

How to remove bad smell during monsoon, Natural tips to make home smell fresh, tips and tricks, Home remedies in rainy, Monsoon home care tricks, local18, khargone letest news, Madhya Pradesh hindi news

घर को सुगंधित रखने में कपूर भी शानदार उपाय है. पुराने अखबार में कपूर लपेटकर उन्हें सीलन वाली जगहों पर रखें. कपूर की गंध बैक्टीरिया को दूर करती है और वातावरण को शुद्ध बनाती है. खासकर अलमारियों और बाथरूम में यह उपाय असरदार साबित होता है.

How to remove bad smell during monsoon, Natural tips to make home smell fresh, tips and tricks, Home remedies in rainy, Monsoon home care tricks, local18, khargone letest news, Madhya Pradesh hindi news

जूते-चप्पलों से उठने वाली बदबू भी मानसून में परेशान करती है और घर का माहौल खराब कर देती है.इसके लिए आप शू रैक और अलमारी में एक छोटी कटोरी में बेकिंग सोडा रखें, यह नमी को सोखकर बदबू को दूर करेगा.

मानसून में घर की बदबू कैसे दूर करें, सीलन की बदबू हटाने के घरेलू उपाय, बरसात में घर महकाने के टिप्स, कॉफी बीन्स से घर महकाएं, मानसून में बदबू से छुटकारा,

वहीं, सोफे और गद्दे से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए ड्राई क्लीन या धूप में अच्छे से सुखाएं. क्योंकि, मानसून के दौरान सोफे और गद्दे भी नमी पकड़ लेते हैं, जिससे उनमें से बदबू आने लगती है. इन्हें समय-समय पर धूप में सुखाएं या ड्राई क्लीन कराएं ताकि इनसे ताजगी बनी रहे.

Natural tips to make home smell fresh, tips and tricks, Home remedies in rainy, Monsoon home care tricks, local18, khargone letest news, Madhya Pradesh hindi news

घर की बदबू को दूर करने में नींबू और लौंग भी कुछ कम असरदार नहीं है. एक नींबू को काटकर उसमें कुछ लौंग गाड़ दें और उसे किसी कटोरी में घर के बीचों बीच रखें. नींबू की तेज गंध और लौंग का एंटीबैक्टीरियल गुण घर की बदबू को कुछ ही घंटों में कम कर देता है.

How to remove bad smell during monsoon, Natural tips to make home smell fresh, tips and tricks, Home remedies in rainy, Monsoon home care tricks, local18, khargone letest news, Madhya Pradesh hindi news

इन सबके बावजूद आप घर में ताजी हवा को आने दें. बरसात के दौरान कई लोग खिड़कियां बंद रखते हैं जिससे घर में ताजगी नहीं आ पाती. दिन में कुछ समय के लिए खिड़कियां खोलकर प्राकृतिक हवा आने दें, ताकि नमी सूख सके और घर महकता रहे.

homelifestyle

Tips And Tricks: बदबू से मिलेगी छुट्टी, महकेगा घर, आज़माएं ये 10 जबरदस्त टिप्स



Source link