Unique Test Records Shubman Gill: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में जोरदार वापसी की है. उसने बर्मिंघम के एजबेस्टन में मेजबान टीम को 336 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया है. अब तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा. भारत के लिए मुकाबले में कप्तान शुभमन गिल ने जबरदस्त बैटिंग की. उन्होंने पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन बनाए. इस मैच में जीत के साथ ही उन्होंने एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
गावस्कर का महारिकॉर्ड टूटा
शुभमन गिल विदेशों में टेस्ट मैच जीतने वाले भारत के सबसे युवा कप्तान बन गए. उन्होंने 25 साल 301 दिन की आयु में यह उपलब्धि हासिल की. गिल ने इस मामले में महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. गावस्कर ने 1976 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में मुकाबला जीता था. उस समय उनकी उम्र 26 साल 202 दिन थी.
भारत की विदेशों में सबसे बड़ी जीत
भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों से हराकर एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. यह विदेशी जमीन पर टीम इंडिया की रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले उन्होंने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉर्थ साउंड में 318 रन से जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें: जिस मैदान पर फेल हुए धोनी-विराट, उसी ग्राउंड पर शुभमन ने इंग्लैंड को दे दिया ‘शॉक’, बना डाला महारिकॉर्ड
भारत की सबसे बड़ी विदेशी जीत (रनों के हिसाब से)
336 बनाम इंग्लैंड, बर्मिंघम, 2025
318 बनाम वेस्टइंडीज, नॉर्थ साउंड, 2019
304 बनाम श्रीलंका, गॉल, 2017
295 बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ, 2024
279 बनाम इंग्लैंड, लीड्स, 1986
ये भी पढ़ें: WTC Points Table: इंग्लैंड पर जीत से खुला भारत का खाता, अभी भी टॉप-2 से बाहर शुभमन की सेना, देखें पॉइंट्स टेबल का हाल
बर्मिंघम में छाए आकाश दीप
भारत के तेज गेंदबाज आकाश दीप इस मुकाबले में छा गए. उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर 187 रन देकर 188 विकेट लिए. यह इंग्लैंड में टीम इंडिया के किसी गेंदबाज का एक मैच में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है. उन्होंने चेतन शर्मा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. चेतन शर्मा ने 1986 में बर्मिंघम के एजबेस्टन में ही 188 रन देकर 10 विकेट लिए थे. जसप्रीत बुमराह ने 2021 में ट्रेंट ब्रिज में 110 रन देकर 9 और जहीर खान ने इसी ग्राउंड पर 2007 में 134 रन देकर 9 विकेट झटके थे.