WTC Points Table 2025-27: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में जोरदार वापसी की है. लीड्स में पहला टेस्ट मैच हारने के बाद उसने बर्मिंघम के एजबेस्टन में दूसरे मुकाबले को जीत लिया है. शुभमन गिल की सेना ने बेन स्टोक्स की टीम को 336 रन से हरा दिया. कप्तान गिल ने दोनों पारियों में शतक लगाया. उन्होंने पहली पारी में 269 रन की विशाल पारी खेली. इसके बाद दूसरी पारी में 161 रनों का स्कोर बनाया. वह जीत के बाद प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.
भारत-इंग्लैंड ने 1-1 मैच जीते
इस जीत के साथ भारत ने इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ( WTC 2025-27) के नए चक्र में अपना खाता खोल लिया है. अब टीम का पॉइंट प्रतिशत (PCT) 50 हो गया है. इंग्लैंड को हार के बाद अपने PCT में पॉइंट प्रतिशत देखने को मिली है. उसका पॉइंट प्रतिशत 50 है. भारतीय टीम WTC के पिछले चक्र में तीसरे स्थान पर रही थी. टीम इंडिया पहली बार फाइनल में नहीं पहुंची थी. 2021 में उसे न्यूजीलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने खिताबी मुकाबले में हराया था. 2025 में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें: India vs England: ‘टीम इंडिया को ज्यादा…’, हार के बाद बेन स्टोक्स ने बनाए बहाने, होमग्राउंड पर ही उठाए सवाल
ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर
वेस्टइंडीज और अंक तालिका में शीर्ष पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे ग्रेनाडा टेस्ट के बाद स्टैंडिंग फिर से बदल जाएगी. जिन टीमों ने दो मैच खेले हैं, उनमें श्रीलंका अभी भी अपराजित है, जिसका PCT वर्तमान में 66.67 है. ऑस्ट्रेलिया 1 मैच में 1 जीत के साथ पहले स्थान पर है.
तीन टीमों ने एक भी मैच नहीं खेला
श्रीलंका 2 मैच में 1 जीत और 1 हार के बाद दूसरे नंबर पर है. इंग्लैंड की टीम तीसरे और भारत चौथे नंबर पर है. बांग्लादेश पांचवें और वेस्टइंडीज छठे नंबर पर है. न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका ने अब तक एक भी मैच नहीं खेला है.
ये भी पढ़ें: जिस मैदान पर फेल हुए धोनी-विराट, उसी ग्राउंड पर शुभमन ने इंग्लैंड को दे दिया ‘शॉक’, बना डाला महारिकॉर्ड
भारत-इंग्लैंड दूसरे टेस्ट मैच में क्या हुआ?
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत ने उनके इस निर्णय को गलत साबित कर दिया. टीम इंडिया ने कप्तान गिल की 269 रनों की पारी की बदौलत 587 रन बनाए. रवींद्र जडेजा ने 89 और यशस्वी जायसवाल ने 87 रन बनाए. इसके बाद इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 407 रनों पर ढेर हो गई. जेमी स्मिथ ने 184 और हैरी ब्रूक ने 158 रन बनाए. भारत को 180 रनों की बढ़त मिल गई. भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 6 और आकाश दीप ने 4 विकेट लिए. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में गिल के 161 रनों की बदौलत 6 विकेट पर 427 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. जडेजा ने नाबाद 69, ऋषभ पंत ने 65 और केएल राहुल ने 55 रन बनाए. इंग्लैंड को 608 रनों का लक्ष्य मिला. इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 271 रनों पर सिमट गई. जेमी स्मिथ ने 88 रन बनाए. भारत के लिए आकाश दीप ने 6 विकेट लिए.