अनुष्का शर्मा के साथ विंबलडन का मैच देखने पहुंचे विराट कोहली, इवेंट के बाद बोले- इसमें भारत-पाकिस्तान मुकाबले जैसा प्रेशर…

अनुष्का शर्मा के साथ विंबलडन का मैच देखने पहुंचे विराट कोहली, इवेंट के बाद बोले- इसमें भारत-पाकिस्तान मुकाबले जैसा प्रेशर…


Last Updated:

विराट कोहली (Virat Kohli) सोमवार को विंबलडन में नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) और ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनौर के बीच प्री क्वालीफायर मैच में मौजूद थे.

विराट कोहली ने क्या क्या कहा?

नई दिल्ली. विराट कोहली (Virat Kohli) सोमवार को विंबलडन में नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) और ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनौर के बीच प्री क्वालीफायर मैच में मौजूद थे. जब से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम ने आईपीएल खिताब जीता है उसके बाद से यह पहला इवेंट है जब किसी में विराट कोहली शामिल हुए हैं. कोहली ने कहा कि इन दोनों खेलों की तुलना केवल बड़े मैचों में की जा सकती है, जैसे कि विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला.

कोहली ने कहा, “स्टेडियम में इतने सारे लोगों के होने के कारण बहुत दबाव होता है. लेकिन मैं कहूंगा कि यह सेंटर कोर्ट जितना डरावना नहीं है क्योंकि लोग आपसे दूर बैठे होते हैं. जब हम पिच पर बल्लेबाजी कर रहे होते हैं, तो फैंस बहुत दूर होते हैं. अपना काम कर सकते हैं. आपको वहां किसी का आवाज सुनाई नहीं देती है. यह केवल तब होता है जब आप बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे होते हैं.”

विराट ने आगे कहा, “लेकिन यहां, सब कुछ दांव पर होता है और टेनिस में एक पॉइंट से सब कुछ बदल सकता है. सेंटर कोर्ट पर खेलना बहुत बड़ा दबाव होता होगा. इस कारण से मैं टेनिस खिलाड़ियों का बहुत सम्मान करता हूं. संयम बनाए रखना, फिटनेस और मानसिक शक्ति सब देखना पड़ता है.जैसे कि भारत-पाकिस्तान विश्व कप खेल या सेमीफाइनल या फाइनल में होता है.

कोहली हमेशा इन बड़े मैचों में खासकर पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं. वनडे विश्व कप में उनके पास पाकिस्तान के खिलाफ 52.25 की औसत से 209 रन हैं, चैंपियंस ट्रॉफी में 112 की औसत से 224 रन और 132.76 की स्ट्राइक रेट से 312 रन हैं. उन्होंने 2024 टी20 विश्व कप के बाद फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच प्रदर्शन के साथ संन्यास ले लिया और इस साल मई में अपने टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया.

Contact: satyam.sengar@nw18.com

homecricket

अनुष्का के साथ विंबलडन का मैच देखने पहुंचे विराट कोहली, इवेंट के बाद क्या बोले



Source link