अलीराजपुर में ग्राम पंचायत चांदपुर के मोरी फलिए और ग्राम पंचायत मोरधी को जोड़ने वाली सड़क का पुलिया पिछले तीन साल से जर्जर स्थिति में है। इस वर्ष की भारी बारिश ने पुलिए की स्थिति और भी खराब कर दी है।
.
वर्तमान में पुलिए के ऊपर से पानी बह रहा है। स्कूली बच्चे और स्थानीय निवासी इस खतरनाक स्थिति में पुलिए को पार कर रहे हैं। समाजिक कार्यकर्ता दिलीप मौर्य ने बताया कि यह पुलिया दो अलग-अलग ग्राम पंचायतों के फलियों को जोड़ता है।
2 तस्वीरें देखिए…

स्थानीय लोगों ने कई बार प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया है। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामवासियों ने कलेक्टर और प्रशासन से इस समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की है।
पुलिए की खराब स्थिति से स्कूली छात्र-छात्राओं और आम नागरिकों को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि उनकी सुरक्षा को लेकर कोई चिंतित नहीं है।