इंदौर में भाई-बहन ने शेयर किए महिला के फोटो-वीडियो: बात करने से मना किया तो दी बदनाम करने की धमकी; पुलिस ने दर्ज की FIR – Indore News

इंदौर में भाई-बहन ने शेयर किए महिला के फोटो-वीडियो:  बात करने से मना किया तो दी बदनाम करने की धमकी; पुलिस ने दर्ज की FIR – Indore News



इंदौर के राउ में रहने वाली एक शादीशुदा महिला ने अपने रिश्तेदार के खिलाफ छेड़छाड़ और फोटो-वीडियो वायरल करने की शिकायत दर्ज कराई है।

.

राउ पुलिस ने बताया कि इलाके में रहने वाली एक महिला की शिकायत पर लड़की माया और उसके भाई राहुल सोलंकी के खिलाफ छेड़छाड़ सहित गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। महिला ने बताया कि 1 साल से उसके दूर के रिश्तेदार माया और राहुल से सामान्य बातचीत होती थी।

दोनों का एक-दूसरे के घर आना-जाना होता था। राहुल कई बार कहता कि वह उसे पसंद करता है। लेकिन, वह मजाक में टाल देती थी। इसके बाद राहुल ने कई बार पीछा किया तो उसने उसे रोका। लेकिन, वह नहीं माना।

बदनाम करने की दी धमकी पीड़िता ने बताया कि वह बात करने के लिए दबाव बनाता रहा। 18 जून को पीड़िता ने राहुल से कहा कि वह बात नहीं किया करें। उसे यह सब ठीक नहीं लगता। तब राहुल ने उसे धमकी दी कि वह उसे बदनाम कर देगा।

ऐसा नहीं करने के लिए पीड़िता ने उसकी बहन माया पर दबाव डाला। इसके बाद दोनों भाई-बहन धमकी देने लगे। राहुल के पास पीड़िता के कुछ साथ के फोटो थे। इन्हें उसने इंस्टाग्राम पर रील बनाकर शेयर कर दिए। उस पर अपशब्दों का इस्तेमाल किया। जब यह जानकारी महिला को लगी तो उसने आपत्ति ली।

ननंद के साथ समझाने भी गई, नहीं माना 7 जुलाई को महिला रील शेयर करने की बात को लेकर राहुल और माया से मिलने पहुंची। यहां राहुल ने कहा कि उसकी बात नहीं मानेगी तो इसी तरह से परेशान करेगा। इसके बाद महिला अपनी ननंद को लेकर थाने पहुंची। दोनों भाई-बहन के खिलाफ केस दर्ज करा दिया।



Source link