एमपीपीएससी के सवाल: मोहर्रम जुलूस में बनी अप्रिय स्थिति को कैसे रोकते? क्रिकेट का हिंदी नाम क्या है? बताओ- दिग्विजय किस संवैधानिक पद पर हैं? – Bhopal News

एमपीपीएससी के सवाल:  मोहर्रम जुलूस में बनी अप्रिय स्थिति को कैसे रोकते? क्रिकेट का हिंदी नाम क्या है? बताओ- दिग्विजय किस संवैधानिक पद पर हैं? – Bhopal News



अच्छा तुम्हारा नाम दिग्विजय है, तो बताओ दिग्विजय सिंह किस संवैधानिक पद पर हैं? दिग्विजय सिंह कब से कब तक सीएम रहे?

.

मोहर्रम के जुलूस के दौरान जो घटनाक्रम उज्जैन में हुआ, वही अगर आपके जिले में हो जाए तो बतौर जिम्मेदार अफसर आप क्या करेंगे, कैसे निपटेंगे? ये कुछ ऐसे सवाल हैं जो सोमवार से शुरू हुए एमपी पीएससी की राज्य सेवा परीक्षा 2023 के इंटरव्यू के दौरान अभ्यर्थियों से पूछे गए।

राज्य सेवा परीक्षा के 229 पदों के लिए यह इंटरव्यू हो रहे हैं। यह एक माह से अधिक समय तक चलेंगे। इंटरव्यू में 229 पदों के लिए 800 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। इसमें 87 प्रतिशत हिस्से यानी मुख्य भाग में 204 पदों के लिए 659 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जा रहा है। 13 प्रतिशत हिस्से यानी प्रावधिक भाग के 25 पदों के लिए 141 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू के लिए बुलाया जा रहा है।

ये सवाल जो इंटरव्यू के पहले दिन पूछे गए

  • एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर को किस एक्ट से पॉवर मिलता है?
  • भारत इंग्लैंड टेस्ट कौन और कितने रनों से जीता, क्रिकेट का हिंदी में नाम क्या है?
  • करंट और सेविंग अकाउंट के बारे में बताइए?
  • जगन्नाथ पुरी में जो भगदड़ मची उसके क्या सबक हैं?
  • न्याय संहिता क्या है, लैंड, रेवेन्यू एक्ट के बारे में बताएं?
  • ऑपरेशन सिंदूर क्या था, भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन को कैसे पूरा किया?
  • बुंदेलखंड से हैं तो बताइए, आलाखंड किसने लिखा?
  • महाराजा छत्रसाल के दरबार के कवि भूषण की कुछ रचनाएं बताइए?
  • जल गंगा संवर्धन अभियान कैसे आगे बढ़ रहा है?
  • प्राकृतिक सिंदूर कहां से आता है, जवाब सुनकर फिर प्रश्न किया, पेड़ का नाम बताओ?
  • अर्थशास्त्र की पहली पुस्तक कौन सी है? एडम स्मिथ की पुस्तक का नाम बताएं?

हर अभ्यर्थी से 16 से 28 मिनट पूछे सवाल

इंटरव्यू में हर अभ्यर्थी को कम से कम 15 से 16 मिनट तक सवालों के जवाब देना पड़े। कुल 16 से 28 मिनट का समय लिया गया।

इस बार सरनेम नहीं, सिर्फ नाम पूछा?

बोर्ड ने अभ्यर्थियों से सिर्फ नाम पूछा, सरनेम नहीं। ज्यादातर सवाल इतिहास, करंट अफेयर्स और अभ्यर्थी के ग्रेजुएशन के विषय से जुड़े रहे।

एक्सपर्ट व्यू

डॉ. जयंतीलाल भंडारी, शिक्षाविद

राज्य सेवा जैसी अहम परीक्षा के इंटरव्यू के लिए सबसे पहले व्यक्तिगत प्रश्न तैयार करने चाहिए। जिस कोर्स में ग्रेजुएशन किया है, खुद की हॉबी और जिस जिले में रहते हैं, वहां से जुड़े बिंदुओं पर तैयारी करनी होती है। इसके बाद प्रदेश के इतिहास, प्रमुख योजनाओं से जुड़े प्रश्न तैयार करें। भारत व मध्यप्रदेश का भूगोल तैयार कीजिए। फिर भारतीय संविधान, जनरल नॉलेज, करंट इश्यू और हिस्ट्री से जुड़े मुद्दों पर गंभीरता से तैयारी कीजिए।



Source link