Last Updated:
MP Congress News : अशोकनगर में कांग्रेस की “न्याय सत्याग्रह यात्रा” के दौरान कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने मंच से विवादास्पद बयान दिया. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो वे कलेक्टर और एसपी की खाल…और पढ़ें
अशोकनगर में कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने विवादित बयान दिया है.
हाइलाइट्स
- कांग्रेस विधायक फूलसिंह बरैया ने मंच से आपत्तिजनक बयान दिया.
- बीजेपी ने विवादित बयान को कांग्रेस की तानाशाही सोच बताया.
- कांग्रेस हाईकमान असहज लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं.
अशोकनगर की यह रैली पटवारी के समर्थन में बुलाई गई थी, जहां पार्टी का उद्देश्य “संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ” का संदेश देना था- लेकिन बरैया की भाषा ने नैरेटिव को ही पलट दिया. यह पहली बार नहीं है जब फूलसिंह बरैया विवादास्पद बयान देकर पार्टी को मुश्किल में डाल चुके हैं. वे पहले भी अफसरशाही और प्रशासन के खिलाफ आक्रामक भाषा का प्रयोग कर चुके हैं. पार्टी के भीतर कई नेता इस बयान से असहज हैं, लेकिन अब तक कांग्रेस आलाकमान की ओर से कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.
वहीं, भाजपा ने इस बयान पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए चुनाव आयोग से स्वतः संज्ञान लेने की मांग की है. भाजपा प्रवक्ताओं ने कहा कि यह कांग्रेस की “तानाशाही मानसिकता” का प्रमाण है और इससे साफ होता है कि कांग्रेस को सत्ता में लौटने की जल्दी है ताकि वह सरकारी अफसरों से बदला ले सके. अब यह देखना होगा कि कांग्रेस नेतृत्व इस बयान पर कोई कार्रवाई करता है या इसे नजरअंदाज कर आगे बढ़ता है. फिलहाल बरैया का यह बयान पार्टी की “न्याय सत्याग्रह” को उलटा असर दे गया है.
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें