Last Updated:
PMAY Failure: धार जिले के लोहारी गांव में एक बुजुर्ग महिला अपनी विधवा बहू और बच्चों के साथ पेड़ के नीचे रहने को मजबूर है. जॉब कार्ड में गलती के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित. पढ़िए ज़मीनी हकीकत.
धार में पीएम आवास योजना की पोल खुली
हाइलाइट्स
- बुजुर्ग महिला 10 महीने से पेड़ के नीचे रह रही है.
- जॉब कार्ड में गलती के कारण PMAY का लाभ नहीं मिला.
- प्रशासन ने अस्थायी आवास का आश्वासन दिया.
नवीन मैहर/धार: प्रधानमंत्री आवास योजना, जिसका उद्देश्य देश के हर बेघर नागरिक को छत देना है, वो जमीनी हकीकत में किस तरह चरमरा रही है, इसकी जीती-जागती तस्वीर सामने आई है धार जिले के लोहारी गांव से. यहां एक बुजुर्ग महिला अपनी विधवा बहू और मासूम बच्चों के साथ पिछले दस महीनों से खुले आसमान के नीचे एक पेड़ की छांव में जिंदगी काट रही है.
राधाबाई, जो बुजुर्ग महिला की विधवा बहू हैं, उनके जॉब कार्ड में तकनीकी खामियां होने के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) का लाभ नहीं मिल सका. सिस्टम की इस क्रूर चूक का नतीजा ये है कि एक गरीब परिवार दस महीने से मौसम, कीड़े, और असुरक्षा के बीच जीवन गुजार रहा है और कोई सुनने वाला नहीं.