क्रिकेटर रजत पाटीदार ने लिया रणजीत बाबा का आशीर्वाद: बाबा का पूरे विधि-विधान से किया पूजन-अर्चन, ध्वजा भी अर्पित की – Indore News

क्रिकेटर रजत पाटीदार ने लिया रणजीत बाबा का आशीर्वाद:  बाबा का पूरे विधि-विधान से किया पूजन-अर्चन, ध्वजा भी अर्पित की – Indore News


आरसीबी की कप्तानी करने वाले क्रिकेटर रजत पाटीदार मंगलवार को रणजीत हनुमान मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने रणजीत बाबा का आशीर्वाद लिया और उनका पूजन किया। इसके साथ ही उन्होंने ध्वजा भी अर्पित की।

.

मंदिर के पुजारी पं.संजय व्यास ने बताया कि रजत पाटीदार सपत्नीक रणजीत बाबा के दर्शन के लिए मंगलवार को सुबह के समय आए थे। मंदिर में उन्होंने रणजीत बाबा का पूजन अर्चन किया। पं.व्यास ने भगवान का पूजन करवाया। इस दौरान उसके साथी भी यहां मौजूद रहे। रजत पाटीदार को मंगलकामनाओं के साथ आशीर्वाद दिया गया।

रणजीत हनुमान मंदिर के दरबार में भगवान का पूजन करते क्रिकेटर रजत पाटीदार।

उन्होंने बताया कि रजत पाटीदार से वैसी बातचीत नहीं हुई है। बस वे बाबा का आशीर्वाद लेने के लिए आए थे। उन्होंने भगवान की पूजा की दर्शन कर बाबा का आशीर्वाद लिया। हमने भी मंगलकामना की है कि उनका नाम रोशन हो वे भी आगे बढ़ते रहे और इंदौर का नाम भी रोशन हो।

बाबा रणजीत के दरबार में आशीर्वाद लेने पहुंचे क्रिकेटर रजत पाटीदार।

बाबा रणजीत के दरबार में आशीर्वाद लेने पहुंचे क्रिकेटर रजत पाटीदार।

पं.व्यास ने बताया कि दर्शन लाभ लेने के बाद उन्होंने बाबा को ध्वजा भी अर्पित की, वे सपत्नीक बाबा का आशीर्वाद लेने आए थे। रजत पाटीदार करीब 20 से 25 मिनट मंदिर में रुके। इस दौरान कई लोगों ने उनकी मोबाइल पर फोटो भी ली। पं.व्यास ने बताया कि पूरे विधि-विधान के साथ पूजन करवाया गया है। हमने भी यहीं कामना की है कि इंदौर से आगे भी खिलाड़ी निकले और इंदौर का नाम को रोशन करें। बता दे कि हालही में इंदौर के रजत पाटीदार की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी) ने आईपीएल की ट्रॉफी जीती थी। 17 साल से आईपीएल में आरसीबी ने कई कप्तान बदले पर रजत इस टीम के लिए लकी चार्म साबित हुए थे।



Source link