Last Updated:
Snake in Classroom: आजकल हर जगह से बारिश से तबाही की खबरे आ रही है और बारिश में सांप-बिच्छू जैसे जहरीले जीव बाहर निकलते ही. लेकिन ये निकलकर क्लायरूम पहुंच जाएंगे किसने सोचा था.
हाइलाइट्स
- सागर के स्कूल में क्लासरूम में नागिन घुस आई.
- स्नेक कैचर ने नागिन को पकड़कर जंगल में छोड़ा.
- बरसात में जहरीले जीव सूखी जगह की तलाश में निकलते हैं.
फिर स्नेक कैचर अकील बाबा को बुलाया गया करीब आधा घंटे बाद में पहुंचे, कक्षा का गेट खोलकर अंदर पहुंचे तो वह ब्लैक बोर्ड के नीचे कोने में बैठी हुई थी, और उसे काबू में करने बड़ी मेहनत करनी पड़ी करीब 10 मिनट में पकड़ कर उसे बाहर ले इस दौरान जहरीली नागिन को देखने के लिए कुछ समय पहले दहशत में रहे बच्चे भी आतुर दिखे, स्नेक कैचर ने फिर नागिन को डिब्बे में बंद किया और अपने साथ ले गए जिस जंगल में छोड़ देंगे.
स्नेक कैचर अकील बाबा ने बताया कि सागर में तीन दिन से झमाझम बारिश हो रही है जिसकी वजह से जहरीले जीव जंतुओं के बिलों में पानी भर गया है और वह सूखी जगह की तलाश में इधर-उधर घुस रहे हैं. स्कूल के अंदर भी इसी चक्कर में नागिन आ गई थी उन्होंने सभी लोगों से अपील की है की बरसात के मौसम में सभी अपने घर के आसपास साफ सफाई बनाए रखें.