खाद के लिए बारिश में भीगता किसान, अधिकारी बोले- बरसात का मौसम है, पानी तो गिरेगा ही

खाद के लिए बारिश में भीगता किसान, अधिकारी बोले- बरसात का मौसम है, पानी तो गिरेगा ही


मध्य प्रदेश के हरदा जिले में खाद का संकट बरकरार है. जिले में खाद आवंटन मजाक बनकर रह गया है. दरअसल यूरिया मांग से काफी कम आया है. ऐसे में सभी किसानों को यूरिया कैसे मिलेगा, यह बड़ा सवाल बन गया है. वहीं देश का अन्नदाता भारी बारिश में भी दो बोरी खाद के लिए खड़ा हुआ है लेकिन ऐसा लगता है कि जिम्मेदार अधिकारियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. जब एक अधिकारी से पूछा गया कि किसान बारिश में भीग रहे हैं, कोई व्यवस्था क्यों नहीं की गई, तो उनका जवाब था कि बरसात का मौसम है, तो पानी तो गिरेगा ही.

homevideos

खाद के लिए बारिश में भीगता किसान, अधिकारी बोले- बरसात का मौसम है, पानी तो गिरेगा ही



Source link