गुरुपूर्णिमा पर्व पर दादा धूनीवाले की नगरी में लाखों भक्तों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया है। शहर में प्रवेश करने वाले सभी मुख्य मार्गों पर अलग-अलग पार्किंग, डायवर्जन और अस्थाई बस स्टैंड बनाए गए हैं। इंदिरा चौक से गोशा
.
वाहनों के लिए जारी किए गए ऑप्शनल मार्ग
प्रशासन ने मध्यम वाहनों के लिए निम्नलिखित डायवर्जन रूट की व्यवस्था की है-
हरसूद से इंदौर मार्ग: हरसूद नाका से NVDA कॉलोनी होकर सिहाड़ा, मूंदी मार्ग
जसवाड़ी से इंदौर मार्ग: माता चौक से SDM कार्यालय, CCF बंगला, हरसूद नाका, NVDA कॉलोनी होकर सिहाड़ा, मूंदी मार्ग
इंदौर से हरसूद मार्ग: पड़ावा, दूधतलाई, AU चौराहा, इमलीपुरा, रामेश्वर पुलिया, रेलवे क्रॉसिंग, आनंद नगर, सिहाड़ा अंडरब्रिज होकर पड़ेला हनुमान मंदिर मार्ग
इंदौर से जसवाड़ी मार्ग: पड़ावा से सिहाड़ा अंडरब्रिज, पड़ेला हनुमान मंदिर, कलेक्टर बंगला, स्टेडियम, निमाड़ नर्सरी होकर अवस्थी चौक मार्ग
शहर में आने वाले श्रद्वालुओं के लिए ऐसी रहेगी पार्किंग व्यवस्था
इंदौर मार्ग से: नई अनाज मंडी
पंधाना मार्ग से: कोरगला फाटा से रोशनाई रोड होते हुए नई अनाज मंडी
जसवाड़ी मार्ग से: माता चौक होकर होमगार्ड ग्राउंड
हरसूद मार्ग से: पुलिस लाइन परेड ग्राउंड, टैगोर पार्क के सामने का ग्राउंड और सूरजकुंड बस स्टैंड
मूंदी मार्ग से: चहलपहल चाय दुकान से नवचंडी, लालचौकी, AU चौराहा होते हुए ईदगाह दूध तलाई, पड़ावा, इंदौर रोड स्थित नई अनाज मंडी
दोपहिया वाहनों के लिए: नया बस स्टैंड (गौशाला)
अलग-अलग रूट की बसों के लिए अस्थायी बस स्टैंड बनाए
इंदौर मार्ग: इंदौर नाका
पंधाना मार्ग: कोरगला फाटा और रिलायंस पेट्रोल पंप
हरसूद मार्ग: SDM कार्यालय के पास
जसवाड़ी मार्ग: कृषि विश्वविद्यालय के सामने भारत पेट्रोल पंप
नागचून मार्ग: AU चौराहा
मूंदी मार्ग: चिड़िया मैदान
इन मार्गों पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा
शहर के सभी प्रमुख मार्गों – इंदौर, नागचून, पंधाना, हरसूद, मूंदी और जसवाड़ी रोड नाके से भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। बस और रेल से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए दादाजी मंदिर तक पहुंचने की विशेष व्यवस्था की गई है।
पुराने बस स्टैंड को अस्थाई ऑटो स्टैंड बनाया गया है। ऑटो गुरुद्वारा, भगतसिंह, मानसिंग मिल, तौलकांटा और कोरगला नवीन मार्ग से होते हुए रोशनाई होकर नई अनाज मंडी ऑटो स्टैंड तक जाएंगे।
यह क्षेत्र नो व्हीकल जोन में रहेंगे
इंदिरा चौक से ओवर ब्रिज, रेलवे तिराहा, घंटाघर, नगर निगम, शेर तिराहा, जलेबी चौक, जय अंबे चौक, शनि मंदिर, गोशाला, धर्म तौलकांटा क्षेत्र नो व्हीकल जोन में रहेगा। हालांकि आपातकालीन वाहन आ-जा सकेंगे।