छिंदवाड़ा में अब तक 11.8 इंच बारिश: हर्रई सबसे ज्यादा बरसे बादल; उमरेठ में एक दिन में सबसे ज्यादा 1.59 इंच गिरा पानी – Chhindwara News

छिंदवाड़ा में अब तक 11.8 इंच बारिश:  हर्रई सबसे ज्यादा बरसे बादल; उमरेठ में एक दिन में सबसे ज्यादा 1.59 इंच गिरा पानी – Chhindwara News


सोमवार को छिंदवाड़ा जिले के कई हिस्सों में रुक-रुककर तेज बारिश होती रही। इससे मौसम ठंडा हो गया और किसानों के चेहरे खिल उठे। जिले में अब तक कुल औसत वर्षा 299.6 मिमी (करीब 11.8 इंच) रिकॉर्ड की गई है, जो पिछले साल इसी अवधि के मुकाबले 44.5 मिमी ज्यादा है

.

7 जुलाई की सुबह 8 बजे तक बीते 24 घंटे में जिले में औसतन 22.7 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसमें सबसे ज्यादा वर्षा उमरेठ में 40.6 मिमी रही। इसके अलावा चांद में 35 मिमी, तामिया में 30 मिमी और बिछुआ में 27.6 मिमी बारिश हुई।

बारिश के बीच स्कूल जाती छात्रा

खेतों में भरपूर नमी, बोवनी कार्य में आएगी तेजी लगातार बारिश से खेतों में भरपूर नमी जमा हो चुकी है। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, यदि बारिश का यह सिलसिला कुछ दिन और इसी तरह जारी रहा, तो खरीफ फसलों की बोवनी तेजी से हो सकेगी और पैदावार के लिए यह फायदेमंद रहेगा।

तापमान में 3 से 5 डिग्री की गिरावट, गर्मी से राहत बारिश और बादलों के कारण जिले में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है। इससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है।

घने बादलों के चने पर कुछ ऐसा दिखा रामेश्वर धाम

घने बादलों के चने पर कुछ ऐसा दिखा रामेश्वर धाम

पिछले 24 घंटों के बारिश के आंकड़े

स्थान 24 घंटे की वर्षा (इंच) 1 जून से अब तक कुल वर्षा (इंच)
उमरेठ 1.6 16.41
हर्रई 0.79 17.51
अमरवाड़ा 0.68 14.61
जुन्नारदेव 0.4 14.26
मोहखेड़ 0.4 11.57
तामिया 1.18 11.5
छिंदवाड़ा 0.73 10.13
चांद 1.38 9.96
परासिया 0.67 9.33
चौरई 0.94 7.96
बिछुआ 1.09 6.94



Source link