जब बुमराह-शमी ने इंग्लैंड से छीनी जीत, 151 रन से जीता था भारत, शास्त्री को आई लॉर्ड्स की याद

जब बुमराह-शमी ने इंग्लैंड से छीनी जीत, 151 रन से जीता था भारत, शास्त्री को आई लॉर्ड्स की याद


Last Updated:

साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में भारत ने इंग्लैंड को 151 रन से हराया था. इसी मैच को 4 साल बाद रवि शास्त्री ने याद किया था.

रवि शास्त्री ने याद किया 2021 का मैच.

नई दिल्ली. पूर्व भारतीय मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि मैदान पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपनी विपक्षी टीम की आंखों में आंखें डालकर कड़ी क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने खुलासा किया कि 2021 में लॉर्ड्स टेस्ट के पांचवें दिन की सुबह कोहली के मन में एक स्पष्ट रणनीति थी इंग्लैंड को कम स्कोर पर आउट करना और मैच जीतना. भारत ने चौथे दिन का खेल 181/6 पर खत्म किया था, जिसमें ऋषभ पंत और इशांत शर्मा क्रीज पर थे.

पांचवें दिन की शुरुआत में पंत जल्दी आउट हो गए और इशांत चार ओवर बाद पवेलियन लौट गए. लेकिन मोहम्मद शमी और स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने नौवें विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की और भारत को 298 रन तक पहुंचाया. कोहली ने इंग्लैंड को लगभग दो सेशन में 272 रन का पीछा करने के लिए छोड़ दिया था.

शास्त्री ने स्काई स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा. “हर अखबार में इंग्लैंड को पसंदीदा बताया गया था. मैंने द टाइम्स उठाया, माइकल एथरटन ने लिखा कि इंग्लैंड पसंदीदा है. द टेलीग्राफ, इंग्लैंड पसंदीदा है. मैं बस में यह सब पढ़ रहा था और हम मैदान पर पहुंचे और आखिरी विकेट की साझेदारी ने 100 रन और जोड़ दिए. भारत ने लगभग हार को टाल दिया था, उनके पास इंग्लैंड के खिलाफ जीतने का पूरा मौका था.”

मेजबान टीम चौथे ओवर में 1/2 पर सिमट गई थी, इससे पहले हसीब हमीद और कप्तान जो रूट ने तीसरे विकेट के लिए 43 रन जोड़े. कोहली ने मैच के बाद कहा था, “हम उन्हें आउट करें या नहीं, लेकिन हमें इन 60 ओवरों को इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए नर्क जैसा महसूस कराना है. अगर मैं किसी को उनके खिलाड़ियों के सामने हंसते हुए देखूं, तो देखो क्या होता है. समझे? 60 ओवरों को वहां नर्क जैसा महसूस होना चाहिए.” भारत इसमैच को 151 रन से जीत गया था.

Contact: satyam.sengar@nw18.com

homecricket

जब बुमराह-शमी ने इंग्लैंड से छीनी जीत, 151 रन से जीता था भारत



Source link