इंदौर निवासी अमजद अली अपने बेटे तौसीफ के साथ।
इंदौर से मोरबी जा रहे व्यापारी का बेटा धार बाईपास से लापता हो गया। नौगांव पुलिस ने सवा घंटे में किशोर को डेढ़ लाख रुपए समेत बरामद कर लिया।
.
जानकारी के अनुसार, इंदौर निवासी अमजद अली पिता सरदार अली अपने 14 वर्षीय बेटे तौसीफ के साथ मोरबी खरीदारी के लिए जा रहे थे। बाईपास स्थित सोनू रेस्टोरेंट पर बस रुकी तो परिवार नाश्ता करने उतरा। इसी दौरान तौसीफ अचानक गायब हो गया। पिता ने नौगांव पुलिस को सूचना दी।
साइबर सेल की मदद से लोकेशन ट्रेस की गई टीआई सुनील शर्मा के नेतृत्व में दो टीमें गठित की गईं। पुलिस ने पहले रेस्टोरेंट और आसपास के खेतों में तलाश की। सफलता नहीं मिलने पर साइबर सेल की मदद से लोकेशन ट्रेस की गई। करीब सवा घंटे बाद तौसीफ को उदय रंजन क्लब मैदान के सामने से बरामद किया गया। किशोर ने पुलिस को बताया कि वो गुस्सा होकर चला गया था।