दतिया में पशुओं में फैली गलघोंटू बीमारी, इलाज के लिए कराई पूजा

दतिया में पशुओं में फैली गलघोंटू बीमारी, इलाज के लिए कराई पूजा


विज्ञान के युग में भी ग्रामीण क्षेत्रों में अंधविश्वास की जड़ें गहरी हैं. ताजा मामला मध्य प्रदेश के दतिया में सामने आया, जहां कई गांवों में पशुओं की गलघोंटू बीमारी फैली है. सेवड़ा तहसील के भड़ोल, चैनपुरा, बंडापारा, लक्ष्मणपुरा, जिगनिया सहित करीब एक दर्जन गांवों में यह बीमारी फैली है. पिछले 2-3 सप्ताह में दो दर्जन से ज्यादा पशुओं की मौत हो चुकी है. ग्रामीणों ने पशुओं को बीमारी के प्रकोप से बचाने के लिए भड़ोल ग्राम में कारसदेव की पूजा की. रात 11 बजे पूजा शुरू हुई, जो रातभर चली. पूजा में कई गांवों के लोग शामिल हुए.



Source link