दो ट्रैक्टर चालकों में पहले मुरम डालने को लेकर विवाद: आगर में एक ने दूसरे पर किया चाकू से हमला, तनाव के चलते गांव में पुलिस तैनात – Agar Malwa News

दो ट्रैक्टर चालकों में पहले मुरम डालने को लेकर विवाद:  आगर में एक ने दूसरे पर किया चाकू से हमला, तनाव के चलते गांव में पुलिस तैनात – Agar Malwa News


घायल धर्मेंद्र का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

आगर मालवा के ग्राम निपानिया बैजनाथ में सामाजिक धर्मशाला के निर्माण के लिए डाली जा रही मुरम को लेकर एक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।

.

धर्मशाला के लिए भूमि समतलीकरण में मुरम भराव का काम चल रहा था। इस दौरान ट्रैक्टर लगाने की बारी को लेकर दो चालक तोहिद और धर्मेंद्र पुरी गोस्वामी में विवाद हो गया।

चाकू से किया वार, घायल अस्पताल में भर्ती

तोहिद ने अपना ट्रैक्टर बीच में लाकर पहले मुरम डालने की जिद की। इस बात पर दोनों में कहासुनी हुई। अन्य चालकों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया। लेकिन कुछ देर बाद तोहिद चाकू लेकर लौटा। उसने धर्मेंद्र पर तीन बार चाकू से वार किया। घायल धर्मेंद्र को आगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इसी धर्मशाला के निर्माण के लिए मुरम डाली जा रही है।

गांव में पुलिस तैनात, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी तोहिद को हिरासत में ले लिया है। एएसपी रविंद्र बोयट के अनुसार, मामले को सांप्रदायिक रंग लेने से रोकने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।

मौके पर सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा, एसडीएम मिलिंद ढोके और थाना प्रभारी शशि उपाध्याय भी मौजूद हैं। घटना के बाद तोहिद के परिवार के सदस्य घर पर ताला लगाकर कहीं और चले गए हैं।



Source link