कटनी के कोतवाली थाना क्षेत्र के राजीव गांधी वार्ड में नाले की लोहे की जाली चोरी का मामला सामने आया है। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें दो युवक जाली चोरी कर सिर पर रखकर भागते दिखाई दिए।
.
पुलिस ने एक आरोपी गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मुख्य आरोपी की पहचान कर ली। आरोपी बाबूराम पिता प्रभुलाल चौधरी राजीव गांधी वार्ड का रहने वाला है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह ने बताया कि चोरी में शामिल दूसरे युवक की तलाश जारी है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि चोरी की जाली किस कबाड़ी को बेची गई। कबाड़ी की पहचान होने पर उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस जल्द ही अन्य आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है।